कुलपति ने किया विभागों का दौरा
हजारीबाग में विभावि के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को कंप्यूटर एप्लीकेशन और फिजियोथैरेपी विभाग का दौरा किया। उन्होंने वहां के शिक्षकों और विद्यार्थियों से जानकारी ली और सभी विभागों का...

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को कला भवन स्थित कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं फिजियोथैरेपी विभाग का दौरा अपराह्न सवा चार बजे किया। मौके पर वहां उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से उन्होंने विभाग के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के बाद कुलपति ने कहा कि वह चाहते हैं कि एक-एक करके सभी विभाग का वह दौर करें और वहां की आवश्यकताओं को और संभावनाओं को समझे। इससे उक्त विभाग से प्राप्त विकास कार्य संबंधी प्रस्ताव पर त्वरित निर्णय लेने में सुविधा होगी। कैंपस डेवलपमेंट प्रोग्राम के समन्वयक डॉ उमेंद्र सिंह कुलपति के साथ थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।