बिहार स्टार्टअप नीति पर जागरूकता कार्यक्रम
रामदयालु सिंह महाविद्यालय में बिहार स्टार्टअप नीति 2022 पर जागरूकता कार्यक्रम एवं विचार चुनौती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रमुख अतिथियों ने छात्रों को उद्यमिता के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामदयालु सिंह महाविद्यालय में सोमवार को बिहार स्टार्टअप नीति 2022 पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ एक विचार चुनौती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका आयोजन एमआईटी मुजफ्फरपुर के स्टार्टअप सेल द्वारा किया गया। नोडल ऑफिसर मुजफ्फरपुर के प्रभारी मिस श्रेष्ठा, मनीष कुमार रंजन और स्टार्टअप सेल के समन्वयक राकेश कुमार साह ने बिहार स्टार्टअप नीति के महत्व की जानकारी दी।
प्रमुख अतिथियों कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. अनिता सिंह एवं बीसीए समन्वयक डॉ. जयदीप घोष ने छात्रों को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं में पहला स्थान पायल श्रीवास्तव, दूसरा स्थान आदित्य आनंद, तीसरा स्थान सादिया प्रवीण, चौथा स्थान रमेश कुमार और पांचवां स्थान शाहीद आफरीदी ने प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।