ADG Bhanu Bhaskar Inspects Police Line in Saharanpur Urges Immediate Resolution of Public Complaints फरियादियों की समस्याओं का तत्काल कराएं निस्तारण, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsADG Bhanu Bhaskar Inspects Police Line in Saharanpur Urges Immediate Resolution of Public Complaints

फरियादियों की समस्याओं का तत्काल कराएं निस्तारण

Saharanpur News - सहारनपुर में एडीजी भानु भास्कर ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 28 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
फरियादियों की समस्याओं का तत्काल कराएं निस्तारण

सहारनपुर। मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया जाए। मामलों को लंबित न रहने दिया जाए। इसके साथ ही एडीजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सोमवार की शाम सर्व प्रथम एडीजी ने निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन स्थित मैस, बैरक, शस्त्रागार एवं निर्माणाधीन भवनों की व्यवस्था देखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के रहने-सहने और कार्य करने के स्थानों की स्थिति में सुधार लाना आवश्यक है, ताकि वह बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इसके पश्चात एडीजी ने पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग में लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संदिग्धों पर नजर रखी जाए। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जिले भर में पुलिस अलर्ट रहे। जेल से छूटकर आए अपराधियों पर कड़ी नजर रखें। इसके साथ ही वांछित और वारंटी अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करें। इस दौरान डीआईजी डीआईजी अजय कुमार साहनी, एसएसपी रोहित सजवाण, एसपी देहात सागर जैन, एसपी सिटी व्योम बिंदल, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा सहित पुलिस लाइन का स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।