Bihra Patodi Market A Century-Old Hub Struggles for Basic Facilities and Growth बोले सहरसा : मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाकर आवंटित हो दुकान, हटे जाम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihra Patodi Market A Century-Old Hub Struggles for Basic Facilities and Growth

बोले सहरसा : मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाकर आवंटित हो दुकान, हटे जाम

सहरसा जिले के बिहरा पटोरी बाजार का इतिहास सौ साल से अधिक पुराना है, लेकिन आज भी इसे मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। व्यवसायियों ने प्रशासन से जाम, साफ-सफाई और पेयजल की समस्याओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 April 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
बोले सहरसा : मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाकर आवंटित हो दुकान, हटे जाम

सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के बिहरा पटोरी बाजार का इतिहास सौ साल से अधिक पुराना है। लेकिन हाल यह है कि आज भी यह ग्रामीण बाजार से ऊपर नहीं उठ पाया है। इसकी पहचान आज तक व्यापक नहीं हो पायी है। इस कारण यहां के व्यवसायियों को अच्छा बाजार आज तक नहीं मिल पाया है। इस बाजार में कई मूलभूत सुविधाओं की कमी है। व्यवसायियों का कहना है कि जिस तरह से इस क्षेत्र की रोड कनेक्टिविटी बढ़ी है उस मुताबिक बाजार का विस्तार नहीं हो पा रहा है। अगर सुविधा दी जाए तो यह बड़ा बाजार बन सकता है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान बिहरा पटोरी बाजार के व्यवसायियों ने अपनी समस्या बताई।

02 सौ से अधिक दुकान हैं बाजार में, विभिन्न सामान की होती है बिक्री

01 सौ साल से अधिक पुराना है बिहरा पटोरी बाजार का इतिहास

50 गांव से सैकड़ों खरीदार प्रतिदिन यहां आते हैं खरीदारी करने

सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर अवस्थित बिहरा-पटोरी बाजार में कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। व्यवसायियों ने जिला प्रशासन से बाजार में लगनेवाले जाम, साफ-सफाई, पेयजल की समस्या दूर करने एवं शौचालय सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि आमलोगों को सुविधा मिल सके।

बाजार में रोजमर्रा के काम के लिए आनेवाले लोग या दूर दराज से आनेवाले लोग यहां उतरने के बाद पीने के पानी के लिए तरस जाते हैं। उन्हें या तो किसी दुकान पर जाकर अपनी प्यास बुझानी होती है या फिर पानी का बोतल खरीदकर अपनी जरूरत पूरी करनी होती है। मूत्रालय या शौचालय की सुविधा नहीं होने के कारण सबसे विकट समस्या महिलाओं के साथ होती है। जरूरत पड़ने पर उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय व्यवसायी को भी इस तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। कठिन काम कर परिवार का भरण-पोषण करनेवाले व्यवसायियों का कहना है कि हमलोग मजबूर और बेबस हैं इस तरह की समस्याओं को लेकर। वैसे करे भी तो क्या करें। आवश्यकता पड़ने पर दुकान को किसी के भरोसे छोड़कर जाना पड़ता है। स्थानीय व्यवसायी इस बात से भी हैरान हैं कि इतने पुराने बाजार में आजतक इस तरह की सुविधा नहीं उपलब्ध हुई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं जिस कारण यह समस्या वर्षों से जस की तस बनी हुई है। इलाके के व्यस्त और मशहूर बिहरा पटोरी बाजार में सड़क के किनारे जगह-जगह कचरा भी फेंका रहता है जिससे बदबू आती है और लोग परेशान रहते हैं। मुख्य मार्ग पर अवस्थित इस बाजार में खरीदारी के लिए शाम के समय जबर्दस्त भीड़रहती है। कहीं पर भी पार्किंग की सुविधा नहीं है। इससे जाम की समस्या और बढ़ जाती है।

बस एवं टेम्पो स्टैंड नहीं होने से बनी है परेशानी

सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर अवस्थित बिहरा पटोरी बाजार में बस स्टेंड एवं टेम्पो स्टैंड नहीं रहने से यात्रा करनेवाले लोगों को काफी समस्या उत्पन्न होती है। बस स्टैंड नहीं होने के कारण मुख्य मार्ग के किनारे ही तीन अलग-अलग जगहों पर अस्थायी स्टैंड बनाकर यात्रियों को गाड़ी पर चढ़ाने और उतारने का कार्य किया जाता है। बिहरा पटोरी बाजार में तीन अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग एरिया में जाने के लिए सड़क के किनारे बस एवं टेम्पो स्टैंड रहने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जानकारी के अभाव में अलग-अलग जगह के लिए अलग अलग स्टैंड रहने के कारण यात्रियों को सड़क पर भागदौड़ करनी पड़ती है जिसमें कई बार दुर्घटना भी होती है। लोगों ने बस स्टैंड बनाने की मांग की।

शिकायत

1. सड़क जाम की रहती है समस्या पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कभी भी कोई पहल नहीं की जाती

2. पहले बेहतर सफाई होती थी पर अब सिर्फ खानपूर्ति की जाती है

3. शौचालय और मूत्रालय इस बाजार की सबसे विकट समस्या में से एक है

4. बाजार में हर वर्ष चोरी की घटना घटती है, रोक नहीं लग सकी

सुझाव

1. मुख्य पथ पर मांस-मछली की दुकान न लगाकर पश्चिमी भाग में लगाने की आवश्यकता है

2. बस स्टैंड के लिए प्रशासनिक अधिकारी द्वारा पहल हो

3. बाजार में पेयजल की सुविधा के लिए लगाए जाएं चापाकल

4. व्यवसाय बढ़ाने को मार्केट कॉम्पलेक्स व रोजगार के लिए सस्ते दर पर लोन मिले

हमारी भी सुनें

इतने व्यस्त बाजार में आमलोगों की सुविधा के लिए शौचालय निर्माण जल्द होना चाहिए ताकि आमलोगों को सुविधा मिले।

-डा. अशोक कुमार झा

बाजार में जलनिकासी के लिए नाला निर्माण तो हुआ लेकिन सही देखभाल नहीं होने के कारण यह लोगों के लिए बेकार हो गया।

—मुकेश कुमार पोद्दार

बाजार टूटने के बाद कई लोगों का रोजगार खत्म हो जायेगा। रोजगार के लिए जमीन उपलब्ध करने की आवश्यकता है।

—राजू कुमार

बिहरा पटोरी बाजार में सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण लगा रहता है। लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन को सजग रहने की आवश्यकता है।

-सुरेश कुमार

बाजार में रोजाना लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सार्थक प्रयास होना चाहिए ताकि सुविधा हो।

- अमित कुमार

सब्जी मंडी के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई एक जगह आवंटित होना चाहिए ताकि आमलोगों को सुविधा मिले।

— मनोज कुमार गुप्ता

चंद दिनों बाद बाजार टूटने की चिंता है। रोजगार के लिए भटकने की नौबत नहीं आये,इसके लिए पहल की आवश्यकता है।

-मो. तारिक अनवर

बाजार टूटने से लोगों को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े, इसके लिए पहल की आवश्यकता है। वहीं यहां पर व्यवसाय बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास हो।

-पंकज कुमार

बाजार में जलजमाव से निजात पाने के लिए ठोस पहल की आवश्यकता है ताकि सड़क पर चलने में सुविधा हो

— नवीन कुमार सिंह

स्वच्छ एवं सुन्दर बाजार बनाने के लिए जगह-जगह पर डस्टबिन एवं साफ-सफाई के लिए पहल होनी चाहिए।

रजनीश कुमार

बिहरा पटोरी बाजार के नवहट्टा मोड़ के पास सड़क की ऊंचाई बढ़ी हुई है जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका रहती है। सुधारा जाए।

-राज कुमार

व्यवसाय के क्षेत्र में युवाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार को सहयोग करना चाहिए। जिससे रोजगार को बढ़ावा मिल सके।

-राजीव कुमार सिंह

बाजार में सुविधाओं का घोर अभाव है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए।

- मो. ताहिर

मार्केट कॉम्पलेक्स बनने से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और बिहरा-पटोरी बाजार की एक अलग पहचान होगी।

-चंदन कुमार

मछली बाजार एवं मीट बाजार के लिए स्थाई दुकान की आवश्यकता है। सड़क के किनारे मार्केट से लोग परेशान रहते हैं।

- सुरेन्द्र साह

सुन्दर बाजार के सपनों को साकार करने के लिए साफ-सफाई पर हर व्यवसायी को पंचायत प्रशासन को सहयोग करना चाहिए।

- सचिन कुमार

बोले जिम्मेदार

बिहरा पटोरी बाजार में शौचालय एवं पेयजल की सुविधा का नहीं होना गंभीर समस्या है। इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय स्तर पर पहल की जायेगी। पेयजल की समस्या का जल्द समाधान किया जायेगा।

-रोहित कुमार साह, बीडीओ, सत्तर कटैया

बिहरा पटोरी बाजार में जाम की लगातार शिकायत की सूचना विगत कुछ दिनों से मिली है। व्यवसायियों से एवं स्थानीय प्रशासन के स्तर से इसपर ध्यान दिया जायेगा। मार्केट कॉम्पलेक्स के लिए अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है। बेहतर बाजार के लिए प्रशासनिक पहल की जायेगी।

-शिखा सिंह, अंचलाधिकारी, सत्तर कटैया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।