नये पोप के चुनाव के लिए सम्मेलन सात मई से शुरू होगा
कैथोलिक कार्डिनल्स ने पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए 7 मई को सम्मेलन की तारीख तय की। गुप्त मतदान को दो दिन के लिए टाल दिया गया है ताकि कार्डिनल्स आपस में बेहतर तरीके से जान सकें। 80 वर्ष...

वेटिकन सिटी, एजेंसी। कैथोलिक कार्डिनल्स ने सोमवार को पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए सम्मेलन की शुरुआत की तारीख सात मई तय की तथा गुप्त मतदान को दो दिन के लिए टाल दिया, ताकि वे एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान सकें और किसी उम्मीदवार पर आम सहमति बना सकें। कार्डिनल्स ने शनिवार को पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के बाद अनौपचारिक बैठक के पहले दिन यह तारीख तय की। अफरा-तफरी में पत्रकारों ने अंदरुनी माहौल और आपसी एकता के बारे में सवाल पूछे। एक इतालवी टेलीविजन कार्यक्रम के एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या वित्त से संबंधित आरोपों में वेटिकन आपराधिक अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए इतालवी कार्डिनल को वोट देने की अनुमति दी जाएगी। यह सम्मेलन 5 मई को ही शुरू हो सकता था, लेकिन कार्डिनल्स ने खुद को अनौपचारिक सत्रों में बोलने के लिए पर्याप्त समय दिया, जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के कार्डिनल शामिल हैं, जिन्हें सम्मेलन शुरू होने के बाद सिस्टिन चैपल में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वे अगली बार मंगलवार की सुबह मिलेंगे।
अर्जेंटीना के कार्डिनल एंजेल सिक्सटो रॉसी (कॉर्डोबा के 66 वर्षीय आर्कबिशप, जिन्हें फ्रांसिस ने 2023 में कार्डिनल बनाया था) ने कहा, ‘एकता की उम्मीद है। वेस्टमिंस्टर के 79 वर्षीय आर्कबिशप, ब्रिटिश कार्डिनल विन्सेंट निकोल्स इस बात पर अड़े हुए थे कि चर्च को एकता के लिए प्रयास करना चाहिए तथा उन्होंने विभाजन को तवज्जो नहीं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।