ग्रामीण इलाकों में घंटों ठप रही बिजली की आपूर्ति
27 अप्रैल की शाम को तेज हवा और बारिश के कारण जाले और सिंहवाड़ा में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। जाले में 18 घंटे और मनीगाछी में 10 घंटे बाद बिजली बहाल हुई। ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा,...

जाले/सिंहवाड़ा, हिटी। गत 27 अप्रैल की शाम तेज हवा के साथ बारिश की शुरुआत होते ही जाले में बिजली गुल हो गई। प्रखंड क्षेत्र में पूरी रात ब्लैकआउट जैसी स्थिति बनी रही। इस वजह से विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। जाले नगर परिषद क्षेत्र में सोमवार को दिन के लगभग एक बजे 18 घंटे बाद बिजली आई। इसके बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। इसके अलावा सनहपुर पावर सब स्टेशन से जाले प्रखंड के गांवों में सोमवार की शाम पांच बजे 24 घंटे बाद बिजली आई। विद्युत संचरण लाइन ठीक नहीं हो पाने की वजह से सोमवार की देर शाम तक मलिकपुर, रतनपुर के पछियारी टोला, बेदौली, कलवाड़ा आदि गांवों में कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाहर नहीं हो पाई थी। विद्युत संचरण लाइन खराब रहने से बिजली रातभर बाधित रहने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। इस वजह से लोग काफी परेशान रहे। इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा जाले के जेई कुमार गौरव ने बताया कि बारिश, तेज हवा और वज्रपात की वजह से विद्युत संचरण लाइनों को काफी नुकसान पहुंचा है। सोमवार को मरम्मत करवाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करवाने की कोशिश की गई।
उधर, विद्युत आपूर्ति तप होने से भरवाड़ा, सिंहवाड़ा, सिमरी आदि गांवों के उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई। नगर पंचायत भरवाड़ा, सनहपुर, कलिगांव, शंकरपुर पिपरा आदि गांवों के उपभोक्ताओं ने बताया कि 28 अप्रैल की शाम जैसे ही तेज हवा का झोंका आया कि बिजली की बत्ती बुझ गई। यह सोमवार शाम तक चालू नहीं हो पाई थी। ग्रामीणों ने बताया कि मामूली वर्षा एवं हल्के हवा के झोंके में भी बार-बार विद्युत आपूर्ति ठप होने एवं घंटों आपूर्ति बहाल नहीं होने से परेशानी बढ़ जाती है। लोगों ने कहा कि बिजली के अभाव में मोबाइल चार्ज नहीं हो पाया। इस वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लोगों ने कहा कि घर में किरासन नहीं होने के कारण बिजली कटते ही लोग अंधेरे में रहने को अभिशप्त हो जाते हैं। मोबाइल चार्जिंग नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं का संपर्क भी लगभग बंद हो गया है।
इस संबंध में विभागीय जेई राम रतन कुमार ने बताया कि आंधी एवं तेज बारिश के कारण कई जगह इंसुलेटर खराब होने एवं पेड़ की डालियां गिरने से समस्या हुई थी। उसे ठीक किया जा रहा है।
मनीगाछी में 10 घंटे बाद चालू हुई बिजली आपूर्ति
मनीगाछी। गत 27 अप्रैल की देर रात तेज हवा के साथ आयी आंधी में बाधित बिजली आपूर्ति को 10 घंटे के बाद चालू कर दिया गया। तेज हवा की चपेट में आकर धराशायी पेड़ों ने राघोपुर गांव स्थित मुख्य सड़क किनारे अवस्थित बिजली पोल को अपनी चपेट में सड़क किनारे की दुकानों सहित बिजली पोलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बीच सड़क पर पेड़ों के गिरने से सकरी-धरौड़ा सड़क पांच घंटे से अधिक देर तक बाधित रही। क्षतिग्रस्त हुई दुकानों के मालिकों सहित अन्य स्थानीय लोगों ने कटर से काटकर मलबे को हटाकर यातायात चालू करवाया। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सखबाड़, मुर्तुजापुर एवं मोहन बढ़ियाम में बिजली के पोलों पर पेड़ों के गिरने से बिजली सेवा देर रात से बाधित रही। सकरी सब डिवीजन के एसडीओ सौरभ कुमार ने बताया कि बिजली कर्मियों की सक्रियता से सभी जगह पोलों को बदलकर बिजली सेवा बहाल कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।