Candle March in Simri Bakhtiyarpur Protests Terror Attack on Tourists in Pahalgam भारत स्काउट गाइड के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर जताया आक्रोश, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsCandle March in Simri Bakhtiyarpur Protests Terror Attack on Tourists in Pahalgam

भारत स्काउट गाइड के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर जताया आक्रोश

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ सिमरीबख्तियारपुर में कैंडल मार्च निकाला गया। स्काउट गाइड के बच्चों और छात्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 29 April 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
भारत स्काउट गाइड के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर जताया आक्रोश

सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद लोगों के काफी आक्रोश है। आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को विभिन्न छात्र, लोगो के द्वारा श्रद्धांजलि दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार शाम नगर परिषद क्षेत्र के अनुमंडलीय अस्पताल के पीछे स्थित एक निजी स्कूल के समीप से पूर्व मध्य रेल के भारत स्काउट गाइड के बच्चों और स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व स्काउट गाइड के लीडर सुशांत कुमार के निकाली गई। कैंडल मार्च स्कूल की शुरुआत स्कूल के समीप से हुई। जो ब्लाक चौक से निकल कर शर्मा चौक, पोस्ट आफिस चौक, मुख्य बाजार होते हुए स्टेशन चौक पहुंची। जहां आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ, भारत माता की जय सहित विभिन्न नारे लगाए जा रहे थे। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे स्काउट गाइड के लीडर सुशांत कुमार ने कहा कि पाकिस्तान ने जिस तरह से देश के निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया है। उसका मुहतोड़ जबाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इस मौके पर मन्नू कुमार, चंदन कुमार, राहुल कुमार, सुमन कुमार, विशाल कुमार, नीतीश कुमार, गौरव कुमार, कृष्णा कुमार, आरती कुमारी, कल्पना कुमारी, सोनू कुमार सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।