निरसा, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल मुगमा प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों का धरना सोमवार को 21वें दिन भी जारी रहा
कतरास में बीसीसीएल, सीआईएसएफ और पुलिस ने मिलकर अवैध ओपेन परियोजना पर छापामारी की। धर्माबांध ओपी के करीब बंगाली कोठी में 50 टन से अधिक कोयला जब्त किया गया। कार्रवाई से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया...

कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया तीन क्षेत्र के एबीजी कोलियरी प्रबंधन, सीआईएसएफ व पुलिस ने सोमवार को संयुक्त रूप से छापामारी कर धर्माबांध ओपी से महज आधा किमी की दूरी पर बंगाली कोठी में कोयला तस्करी के लिए बनाए गए अवैध ओपेन परियोजना की भराई कराया। यहां से 50 टन से अधिक कोयला जब्त किया गया है। जिसे चार हाइवा वाहनों में लोड कर बीसीसीएल प्रबंधन के सुपूर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई से अवैध कोयला धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है। छापामारी के दौरान मौके पर अवैध धंधेबाज व उसके पोकलेन मशीन मौजूद नहीं थे। लेकिन कोयला चोरों द्वारा दहशत फैलाने के लिए झाड़ियों में धमाका की आवाज की जा रही थी। टीम ने दो जेसीबी मशीन व दो हाइवा वाहन लेकर यहां पहुंची थी। सुबह लगभग 11 बजे से शाम लगभग 6 बजे डोजरिंग का कार्य चला। लेकिन अवैध ओपेन माइंस को पूरी तरह भराई नहीं किया जा सका। कारण कि अवैध माइंस इतना बड़ा बनाया गया है कि इसे भरने में बीसीसीएल प्रबंधन को तीन से चार दिन लग सकता है। मौके पर बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से साइडिंग मैनेजर प्रबोध कुमार, बीसीसीएल के सिक्यूरिटी इंस्पेक्टर शंकर, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर रविकांत राय, धर्माबांध ओपी के सुरेश उरांव समेत भारी संख्या में बल के जवान मौजूद थे। बता दें कि दो दिन पूर्व एबीजी कोलियरी प्रबंधन के निर्देश पर सीआईएसएफ की टीम गयी थी, लेकिन वाहन लेकर नहीं पहुंचने की बात कह कर वापस चली गयी थी। इधर दूसरी ओर धर्माबान्ध ओपी क्षेत्र में बने अन्य अवैध परियोजनाओं से कोयले की तस्करी जारी है। संभवत: उपरोक्त स्थानों पर भी बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
वर्जन
धर्माबांध के बंगाली कोठी में अवैध ओपेन परियोजना की भराई कर दी गयी है, यहां जमा लगभग 50 टन से अधिक कोयला जब्त कर बीसीसीएल प्रबंधन के सुपूर्द कर दिया गया है।
एसके शरण, परियोजना पदाधिकारी, एबीजी कोलियरी।
जब सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से कोयला चोरी हो तो इस पर रोक लगना मुश्किल है-सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी
गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि जब सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से कोयला चोरी हो तो इस पर रोक लगना मुश्किल है। पूरा सिस्टम क्रप्ट हो गया है। इसके लिए अब हमें सड़क पर उतरना होगा। जनता को इसका विरोध करना चाहिए, अपने आंखों के सामने गलत होने नहीं दिया चाहिए। अन्यथा इनका मनोबल बढ़ता जाएगा।
चित्र परिचय-28 कतरास 2 धर्माबांध के बंगाली कोठी में बने अवैध ओपेन परियोजना की जेसीबी से भराई कराते सीआईएसएफ व प्रबंधन
28 कतरास 3 धर्माबांध के बंगाली कोठी में बने अवैध ओपेन परियोजना के भराई के दौरान मौजूद सीआईएसएफ व प्रबंधन
28 कतरास 4 धर्माबांध के बंगाली कोठी में बने अवैध ओपेन परियोजना की जेसीबी मशीन से भराई होता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।