Deoghar DC Reviews Sports Department Schemes and Stadium Developments खेल से जुड़े संसाधन व खिलाड़ियों की प्रतिभा पर दें विशेष ध्यान : उपायुक्त, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar DC Reviews Sports Department Schemes and Stadium Developments

खेल से जुड़े संसाधन व खिलाड़ियों की प्रतिभा पर दें विशेष ध्यान : उपायुक्त

देवघर में उपायुक्त विशाल सागर ने खेल विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के निर्माण की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 29 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
खेल से जुड़े संसाधन व खिलाड़ियों की प्रतिभा पर दें विशेष ध्यान : उपायुक्त

देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जिले में खेल विभाग द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ की गयी। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में बन रहे प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के अद्यतन स्थिति से उपायुक्त अवगत हुए। मौके पर डीसी ने जिला खेल पदधिकारी को निर्देशित किया कि देवघर जिला अंतर्गत प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण, मरम्मती व जीर्णोद्धार के लिए किए जा रहे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। साथ ही जिन प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण हो चुका है, उसे प्रखंड स्तर पर संचालन समिति का निर्माण करते हुए आमलोगों के प्रयोग के लिए उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही देवघर जिला अंतर्गत कुमैठा स्टेडियम में हो रहे निर्माण कार्य से भी अवगत हुए तथा जिला खेल पदधिकारी को निर्देश दिया कि तय समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य संपन्न कराया जाए। इस दौरान डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार खेल एवं खिलाड़ियों की सुविधाओं के प्रति काफी गंभीर है। इसी दिशा में प्रखंड स्तर पर स्टेडियम व संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि खिलाड़ियों के प्रतिभा को और अधिक निखारा जा सके। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।