अपराधों के खिलाफ सबसे प्रभावी हथियार है जागरूकता
Siddhart-nagar News - 28 एसआईडीडी 15: सोमवार को शिवपति इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते सीडीओ जयेन्द्र कुमार।
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शिवपति इंटर कॉलेज सभागार में सोमवार को 46वीं यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से वाइब्रेट विलेजर्स प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसमें लोगों को भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाकों में मानव तस्करी और पलायन गतिविधि को रोकने के साथ एनसीसी से बच्चों को जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने कहा कि कहा कि सीमावर्ती इलाकों में जागरूकता ही अपराधों के खिलाफ सबसे प्रभावी हथियार है।
उन्होंने कहा कि पलायन के नाम पर बेरोजगार युवाओं को बहला-फुसला कर तस्करी का शिकार बनाया जा रहा है, जो न केवल सामाजिक संकट है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है। स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना प्रशासन या सुरक्षा बलों को दें। किसी भी प्रकार के लालच या भ्रम में न आएं। सामूहिक जागरूकता और सक्रिय नागरिक सहभागिता से ही इन समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। इस दौरान प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव, रामविलास यादव, मेजर डॉ. मुकेश कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर राजेश कुमार, नीरज पासवान, प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, कैप्टन डॉ. हेमन्तराज उपाध्याय, बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी, बटालियन के सुबेदार प्रह्लाद सिंह, हवलदार विजय आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।