एसडीएम ने साप्ताहिक हाट का मुआयना किया
बरकट्ठा के प्रमुख साप्ताहिक बाजार में गंदगी और पानी बहाव की शिकायत के बाद सोमवार को एसडीएम जोहन टुडु ने बाजार का मुआयना किया। ठेकेदार महादेव यादव ने गंदे पानी की समस्या और बाजार की बदतर स्थिति को लेकर...

बरकट्ठा, प्रतिनिधि। बरकट्ठा के प्रमुख साप्ताहिक बाजार में गंदगी और पानी बहाव की शिकायत के बाद सोमवार को एसडीएम जोहन टुडु ने बाजार का मुआयना किया। बाजार समिति के ठेकेदार महादेव यादव ने हाट में पड़े गंदगी और बाजार परिसर में अनावश्यक रूप से पानी निकासी जैसे कई लचर व्यवस्थाओं को लेकर बरही एसडीओ को लिखित शिकायत किया था। मुआयना करने पहुंचे अधिकारी के समक्ष बाजार समिति ठेकेदार महादेव यादव ने बताया कि लोगों के घरों और होटलों से निकलने वाली गंदे पानी और चापानल से निकलने वाली पानी की निकासी बाजार परिसर में ही होती है। इससे बाजार में जगह जगह पर कीचड़ हो जाने से दुकानदारों व ग्राहकों को काफी दिक्कत होती है। बताया कि बाजार की बदतर स्थिति को देखकर दुकानदारों से सरकार द्वारा निर्धारित कर की वसुली करने में भी शर्मिंदगी महसूस होती है। मौके पर प्रमुख रेणु देवी, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ, थानाप्रभारी गौतम कुमार, रीतलाल प्रसाद समेत आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।