जिले में सभी ईंट-भट्ठों की जांच कराने का निर्देश
मधेपुरा में जिला खनन टॉस्क फोर्स की बैठक में ईंट-भट्ठों की जांच के लिए इपीकॉलेक्ट एप का उपयोग करने के निर्देश दिए गए। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2379.37 लाख रुपए का लक्ष्य रखा गया था, जबकि 2539.42...

मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला खनन टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक में खान एवं भूतत्व विभाग के सहायक निदेशक और खान निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि जिले में संचालित सभी ईंट-भट्ठों की जांच इपीकॉलेक्ट एप के माध्यम से कराएं। सोमवार को डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला खनन टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
खान एवं भूतत्व विभाग के सहायक निदेशक ने बताया गया कि जिले के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग द्वारा 2379.37 लाख रुपए का सगाहरण लक्ष्य निर्धारण किया गया है, इसके विरुद्ध 31 मार्च तक 2539.42 लाख रुपए की वसूली की जा चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का 106.72 फीसदी है। सहायक निदेशक ने बताया गया कि वर्तमान ईंट सत्र 2024-25 में अब तक कुल 80 ईंट भट्ठा का निरीक्षण कार्य पूरा कर कुल 74 ईट भट्ठा से खनन स्वामित्व की वसूली की जा चुकी है। शेष की वसूली के लिए कार्यालय से मांग पत्र निर्गत किया गया है। विभाग द्वारा निर्धारित अवधि तक खनन स्वामित्व का भुगतान नहीं होने पर बकायेदारों से खनन स्वामित्व की वसूली के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने सहित अन्य कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।
सहायक निदेशक ने बताया गया कि नीलाम पत्र पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर बकायेदारों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। इसके आलोक में नीलाम पत्र पदाधिकारी ने पांच बकायेदारों के विरुद्ध अलग-अलग वारंट निर्गत किया गया है। अन्य बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।