उपले में छिपाकर रखी गई चार लाख की शराब बरामद
Chandauli News - हरियाणा से लाकर बिहार बेचने की चल रही थी तैयारी कमरे में छिपाकर रखी गई चार लाख की शराब बरामद कमरे में छिपाकर रखी गई चार लाख की शराब बरामद कमरे में छि

चंदौली, संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोड़रिया गांव में स्थित एक कमरे में लकड़ी और उपले के बीच छिपाकर रखी गई करीब चार लाख की 207 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। वहीं दो शराब तस्करों को भी धर दबोचा। दोनों तस्कर हरियाणा से शराब लाकर बिहार में बिक्री करते थे। पुलिस ने दोनों को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में शराब तस्करी और तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इस बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि कोडरिया गांव में एक मकान में शराब स्टोर करके रखी गई है। इसपर पुलिस टीम ने गांव में पहुंचकर उक्त मकान की घेराबंदी कर दी। साथ ही कमरे की तलाशी ली गई तो लकड़ी और उपले में रखी गई नौ बोरियां मिली। इसमें हरियाणा माडल की 216 बोतलों में कुल 207 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसकी अनुमानित कीमत चार लाख रुपये है। इसपर कमरे में मौजूद दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए तस्कर हरियाणा सोनीपत जिले के सिटी थाने के रामनगर वेस्ट निवासी आकाश कटारिया और सदर कोतवाली के कोडरिया निवासी आशीष सिंह ने पूछताछ में बताया कि आकाश कटारिया हरियाणा राज्य से आनलाइन गाड़ी बुक करके लाया था। शराब को बिहार में ऊंचे दाम पर बिक्री की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने दोनों तस्करों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के अलावा मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक राजेश सिंह, राजेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।