गाजियाबाद से पिंक सिटी की उड़ान शुरू, हफ्ते में 4 दिन मिलेगी सेवा; पहले दिन 88 यात्रियों ने भरी उड़ान
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से सोमवार को जयपुर की उड़ान शुरू हो गई। पहले दिन हिंडन से 88 यात्री जयपुर गए और जयपुर से 165 यात्री हिंडन एयरपोर्ट पर उतरे। एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हिंडन एयरपोर्ट से सुबह साढ़े सात बजे जयपुर के लिए उड़ान भरा।

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से सोमवार को पिंक सिटी जयपुर की उड़ान शुरू हो गई। पहले दिन हिंडन से 88 यात्री जयपुर गए और जयपुर से 165 यात्री हिंडन एयरपोर्ट पर उतरे। एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हिंडन एयरपोर्ट से सुबह साढ़े सात बजे जयपुर के लिए उड़ान भरा। पहली यात्रा को लेकर यात्रियों में उत्साह दिखा। वहीं, जयपुर से शुरू हुई उड़ान सुबह 10ः35 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंची।
इससे पहले मार्च में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन से सात महानगरों के लिए व्यावसायिक उड़ान की शुरुआत की थी। पांच अन्य शहरों के लिए भी उड़ान पहले से चल रही थी। सोमवार को जयपुर हिंडन से जुड़ने वाला 13वां शहर बन गया। हालांकि, बीच में शुरू हुई जम्मू की उड़ान फिलहाल करीब तीन सप्ताह से रद्द है। हिंडन से जयपुर के बीच सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को विमान उड़ान भरेगा।
हिंडन में अपार संभावनाएं
जयपुर से आई पहली उड़ान में शाहनवाज हुसैन भी हिंडन पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पहली बार हिंडन एयरपोर्ट पर आए हैं। हिंडन एयरपोर्ट में अपार संभावनाएं हैं। गाजियाबाद के अलावा एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ बिहार व पूर्वांचल के लोगों को भी फायदा मिलेगा।
वाराणसी और पटना के लिए सातों दिन सुविधा
जयपुर के लिए सप्ताह में चार दिन विमान उड़ान भरेगा, वहीं वाराणसी और पटना के लिए हिंडन से रोजाना उड़ान मिलेगी। एक मई को सुबह 11:05 बजे वाराणसी से उड़ान शुरू होगी और दोपहर 11:40 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेगी। वापसी में दोपहर 1:35 बजे गाजियाबाद से विमान उड़ेगा और दोपहर 3:10 बजे वाराणसी में उतरेगा। एक मई को ही पटना से सुबह विमान 11:50 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1:40 बजे हिंडन पहुंचेगा। वापसी में हिंडन से दोपहर 2:25 उड़ान शुरू होगी और शाम 4:10 बजे पटना पहुंचेगी।