अमेरिकी नागरिक बगैर वीजा पिथौरागढ़ पहुंचा
पिथौरागढ़ में एक अमेरिकी नागरिक बिना वीजा के भारत पहुंच गया। स्थानीय लोगों की सतर्कता से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। युवक, जिसका नाम हेनरी मिचेल है, पासपोर्ट और अन्य आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा सका।...

पिथौरागढ़, संवाददाता। संयुक्त राज्य अमेरिका का एक नागरिक बगैर वीजा सीमांत पहुंच गया। अमेरिकी नागरिक झूलाघाट के रास्ते नेपाल पहुंचना चा रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता के बाद पुलिस ने अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24अप्रैल की रात नगर के विण क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध युवक घुमते दिखा। हिन्दी बोलने में असमर्थ युवक से जब उन्होंने पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा तो उसके पास कुछ नहीं था। बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को कोतवाली ले आई। कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में टीम ने पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम हेनरी मिचेल पुत्र जेरेमी मिचेल व अमेरिका का नागरिक होना बताया। लेकिन उसके पास भारत में रहने या आने के लिए कोई वैध यात्रा दस्तावेज, पासपोर्ट, वीजा नहीं पाया गया। युवक अपनी नागरिकता व भारत में प्रवेश के संबंध में भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे सका। कोतवाल ने बताया कि इन तथ्यों के आधार पर हेनरी के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम व धारा-14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। बताया कि न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। एसपी रेखा यादव ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।