Trouble in May for wheat sugar rice free ration dealers Uttarakhand told reason गेहूं, चीनी-चावल फ्री राशन के लिए मई में परेशानी, उत्तराखंड में डीलरों ने बताई यह वजह, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Trouble in May for wheat sugar rice free ration dealers Uttarakhand told reason

गेहूं, चीनी-चावल फ्री राशन के लिए मई में परेशानी, उत्तराखंड में डीलरों ने बताई यह वजह

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभांश के भुगतान में भी हीलाहवाली हो रही है। उन्होंने कहा कि गोदामों से डीलरों को राशन तौलकर ही नहीं दिया जाता। यही नहीं, गोदामों में धर्मकांटा तक नहीं है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 08:19 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं, चीनी-चावल फ्री राशन के लिए मई में परेशानी, उत्तराखंड में डीलरों ने बताई यह वजह

उत्तराखंड में गेहूं, चीनी-चावल फ्री राशन के लिए मई महीने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। देहरादून में मई माह में सरकारी राशन के लिए उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ सकता है।

ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने प्रदेशभर में गोदाम से राशन नहीं उठाने का ऐलान किया है। हालांकि, दून के कई डीलर फेडरेशन के इस फैसले के खिलाफ हैं। दूसरी ओर, ट्रांसपोर्टनगर स्थित गोदाम में सोमवार को इस चेतावनी का असर देखा गया।

यहां राशन उठाने के लिए डीलर नहीं पहुंचे। जबकि, महीने की 23 तारीख से अगले महीने के लिए डीलर राशन को उठाने लगते हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान ने बताया कि 18 अप्रैल को उनका एक प्रतिनिधिमंडल खाद्य आयुक्त से मिला था।

तब ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने पुरानी कई मांगें रखीं और राशन ना उठाने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभांश का भुगतान उनको केंद्रीय खाद्य विभाग के आदेश के बाद भी नहीं किया गया है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभांश के भुगतान में भी हीलाहवाली हो रही है। उन्होंने कहा कि गोदामों से डीलरों को राशन तौलकर ही नहीं दिया जाता। यही नहीं, गोदामों में धर्मकांटा तक नहीं है।

चौहान ने कहा कि इसके विरोध में मंगलवार से ट्रांसपोर्टनगर स्थित गोदाम में डीलर धरना देंगे, मई का राशन नहीं उठाया जाएगा। उधर, सोमवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित गोदाम में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान गोदाम में राशन डीलर कोटा लेने के लिए नहीं पहुंचे।

पीएस पांगती, अपर आयुक्त खाद्य विभाग कहते हैं कि फेडरेशन ने मई का राशन नहीं उठाने का ऐलान किया है। इस मामले में डीलरों के साथ बातचीत की जा रही है। इसका हल निकाला जा रहा है। उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

देहरादून को छोड़कर दूसरे जिलों में अपील का असर नहीं

ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की अपील का दून को छोड़ दूसरे जिलों में असर नहीं दिख रहा है। कुछ जिलों में डीलरों ने मई का राशन गोदामों से उठा लिया है, जबकि कुछ जगह राशन उठाने की तैयारी है।

अल्मोड़ा में पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष संजय साह ने बताया कि कुछ दिन में सस्ता गल्ला विक्रेताओं की बैठक होनी है। इस दाैरान हड़ताल को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

नई पीओएस मशीन का भी विरोध किया

डीलरों ने राशन वितरण को दुकानों को दी गई नई पीओएस मशीनों का भी विरोध किया है। उन्होंने कहा कि विभाग ने प्रशिक्षण के बिना ही हम डीलरों को पीओएस मशीनें थमा दी हैं, ऐसे में हमें राशन वितरण में परेशानी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना प्रशिक्षण मशीनें स्वीकार नहीं की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।