बुरी तरह डरा हुआ है पाक, मंत्रियों से बयान देने को भी मना किया; बालाकोट जैसी स्ट्राइक का खौफ
हाल ही में पाकिस्तान ने सीमा से महज 58 किमी की दूरी पर छोर कैंट पर टीपीएस-77 रडार तैनात किया है। खास बात है कि टीपीएस-77 मल्टी रोल रडार एयर ट्रैफिक पर नजर रखने समेत कई अहम भूमिका निभाता है।

भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान सतर्कता बरत रहा है। खबर है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने अपने मंत्रियों से गैर जरूरी बयान देने से मना किया है। हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और उप प्रधानमंत्री इशाक डार समेत कई नेताओं ने तनाव बढ़ाने वाले बयान दिए थे। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के तार पाकिस्तानी आतंकवादियों से जुड़ रहे हैं।
सीएनन न्यूज18 की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पाकिस्तान सरकार ने मंत्रियों से असभ्य बयान देने से बचने के लिए कहा है। सूत्रों ने चैनल को बताया है कि पाकिस्तान असभ्य बयानों के चलते तनाव बढ़ाना नहीं चाहता है। पाकिस्तान को चिंता है कि पहले से ही आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे मुल्क के लिए स्थिति का बिगड़ना अच्छा नहीं है।
पाकिस्तान ने एक्टिव किए रडार सिस्टम
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान एयर स्ट्राइक के खतरे को भांपने के लिए सियालकोट सेक्टर में रडार सिस्टम आगे बढ़ा रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान सेना फिरोजपुर सेक्टर के सामने के क्षेत्रों में गतिविधियां बढ़ा रहा है।
हाल ही में पाकिस्तान ने सीमा से महज 58 किमी की दूरी पर छोर कैंट पर टीपीएस-77 रडार तैनात किया है। खास बात है कि टीपीएस-77 मल्टी रोल रडार एयर ट्रैफिक पर नजर रखने समेत कई अहम भूमिका निभाता है।
हाल ही में पाकिस्तान ने सीमा से महज 58 किमी की दूरी पर छोर कैंट पर टीपीएस-77 रडार तैनात किया है। खास बात है कि टीपीएस-77 मल्टी रोल रडार एयर ट्रैफिक पर नजर रखने समेत कई अहम भूमिका निभाता है। इसके अलावा उत्तर में लाहौर और रावलपिंडी के पास कराची के पास विमानों को रवाना होते हुए देखा गया है।