पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले शातिर गिरोह का हुआ भंडाफोड़
खटीमा और किच्छा में हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पेट्रोल पंप से 56800 रुपये लूटे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को पकड़ा, जिनमें से एक...

खटीमा। खटीमा और किच्छा में बीते रात को हुई लूट के आरोपियों को पकड़ने में पल से ने सफलता हासिल की है। शुक्रवार को गुरूनानक पैट्रोल पम्प झनकट कोतवाली क्षेत्र खटीमा और रविवार को एमएफ्यूल पैट्रोल पम्प लालपुर कोतवाली क्षेत्र किच्छा में मोटर साइकिलों पर सवार 6 व्यक्तियों ने पैट्रोल पम्प के कर्मियों से तमन्चे के बल पर उनसे 56800/ को लूट कर फरार होने के सम्बन्ध में पुलिस को दी तहरीर के आधार पर कोतवाली खटीमा और किच्छा में मुकदमा दर्ज हुआ था।पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में सोमवार की रात को मुखबिर की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया। अब पांच आरोपियों को को लूटी गयी धनराशि ,घटना में प्रयुक्त 02 तमंचों मय कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफतार किया गया गया है। इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये पुलिस पार्टी पर फायर किया गया तथा पुलिस द्वारा की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त सूरज उर्फ माफिया पुत्र सोनू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिटावली थाना मोहाणा जिला सोनीपत हरियाणा को पुलिस मुठभेड में घायल अवस्था में सीएचसी नानकमत्ता उपचार के लिए भेजा गया। उपरोक्त आरोपियों की तलाश अब भी जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।