पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार
Kushinagar News - कुशीनगर में मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और उसके दो साथी गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार, बिना नंबर की बाइक और मोबाइल फोन...
कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलवार को तड़के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से असलहे, बिना नंबर की बाइक व मोबाइल बरामद किए गए हैं। तीनों इलाके में दबंगई दिखाकर रंगदारी वसूलते थे। तीनों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए सीओ तमकुहीराज अमित सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को भोर में कप्तानगंज क्षेत्र में कुछ बदमाशों के पहुंचने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। कप्तानगंज, कोतवाली हाटा तथा अहिलौरी बाजार थानों की संयुक्त पुलिस टीम कप्तानगंज क्षेत्र में हसनगंज से कोटवा सड़क के समीप घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर आते हुए दिखाई दिये। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। उसकी पहचान सूजा पठान उर्फ छोटू पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी- वार्ड नं 11 कुर्मी टोला मंगल बाजार कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज के रुप में हुई। उसके दो अन्य साथियों की पहचान सचिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी मंगल बाजार वार्ड नं 11 कस्बा कप्तानगंज तथा अतुल चौधरी पुत्र सीताराम चौधरी निवासी वार्ड नं 11 मंगल बाजार कुर्मी टोला कस्बा कप्तानगंज के रूप में हुई। तीनों को मौके से गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के कब्जे से बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल, तीन अवैध तमन्चे, तीन जिंदा व 4 खोखा कारतूस के अलावा दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। घायल बदमाश को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है।
लोगों को धमका कर रंगदारी वसूलता था गिरोह
सीओ ने बताया कि यह बदमाशों का एक संगठित गिरोह है। पूरा गिरोह साथ मिलकर अपनी अपराधिक पृष्ठभूमि का दुरुपयोग कर आम जनमानस को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलता था। इस अवैध धन से अपना जीविकोपार्जन करते हैं। बदमाश सूजा पठान उर्फ छोटू और अतुल चौधरी का विस्तृत अपराधिक इतिहास है, जिनके विरुद्ध थाना कप्तानगंज में बलवा, मारपीट, धमकी और अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। सूजा पठान पर सात और अतुल पर कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ में शामिल टीम
कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभूषण प्रजापति, हाटा कोतवाल रामसहाय चौहान, अहिरौली बाजार के प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे, बोदरवार चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार, कप्तानगंज कस्बा चौकी प्रभारी सौरभ द्विवेदी व मथौली बाजार के चौकी प्रभारी अरविन्द राय तथा इन सभी की टीम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।