Yogi Adityanath to Inaugurate 501 Projects Worth 676 Crore in Deoria आज आएंगे मुख्यमंत्री, सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsYogi Adityanath to Inaugurate 501 Projects Worth 676 Crore in Deoria

आज आएंगे मुख्यमंत्री, सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम

Deoria News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देसही देवरिया विकास खंड के पड़ियापार में 501 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सुरक्षा के लिए 624 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 676.32 करोड़ की लागत वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 29 April 2025 08:16 AM
share Share
Follow Us on
आज आएंगे मुख्यमंत्री, सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम

महुआडीह(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देसही देवरिया विकास खंड के पड़ियापार में आएंगे। वे यहां 501 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा की कमान एसपी विक्रांत वीर के साथ ही दो एएसपी, पांच सीओ, 22 इंस्पेक्टर, 90 दारोगा, 395 हेडकांस्टेबल समेत कुल 624 पुलिसकर्मी संभालेंगे। साथ ही एनएसजी कमांडो भी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा रहेंगे। जबकि वीआईपी कार्यक्रम के पुलिस व्यवस्था प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह रहेंगे। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी संपूर्ण कार्यक्रम व शांति व्यवस्था के प्रभारी होंगे। इसी तरह खड्डा कुशीनगर के सीओ उमेश चंद्र भट्ट हेलीपैड, महाराजगंज के नौतनवा के सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी फ्लीट प्रभारी, सलेमपुर सीओ दीपक शुक्ल कार्यक्रम स्थल मंच, मंच के पीछे दाहिन, बाएं व डी एरिया के प्रभारी का कार्य देखेंगे। इसके अलावा सीओ रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव सभा स्थल, पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी होंगे। महुआडीह थानाध्यक्ष अमित कुमार राय संपूर्ण कार्यक्रम, भटनी के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह हेलीपैड, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर राजेश पांडेय हेलीपैड आउटर, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ दुर्गेश सिंह हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर दिलीप पांडेय एंटी डेमो, सलेमपुर कोतवाल संतोष कुमार मंच के पीछे, अपराधा शाखा से इंस्पेक्टर टीजे सिंह मंच के दाहिने, प्रभारी निरीक्षक गौरीबाजार विनोद सिंह मंच के बाएं, प्रभारी डीसीआरबी विजय सिंह सभा स्थल , मीडिया सेल प्रभारी अश्वनी प्रधान मीडिया दीर्घा, महिला थानाध्यक्ष कुमुद सिंह महिला ब्लाक, बरहज के प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ब्लाक व गैगवे, श्रीरामपुर के प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी सभा स्थल, अपराध शाखा से इंस्पेक्टर सुनील पटेल प्रदर्शनी स्थल, प्रभारी एएचटीयू दिनेयश कुमार मिश्र वीआइपी प्रवेश स्थल, प्रभारी निरीक्षक लार उमेश कुमार वाजपेयी पब्लिक प्रवेश द्वार पर तैनात रहेंगे। इसी तरह रुद्रपुर कोतवाल रणजीत भदौरिया हेतिमपुर-महुआडीह पक्की सड़क से सभा स्थल को जाने वाले प्रवेश द्वार, खुखुंदू के प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर राजकीय डिग्री कालेज पडियापार, प्रभारी निरीक्षक भलुअनी अजय कुमार पांडेय मार्ग व्यवस्था सेक्टर प्रथम, रामपुर कारखाना गोरखनाथ सरोज सेक्टर द्वितीय, प्रभारी निरीक्षक मदनपुर अनिल कुमार डायवर्जन व्यवस्था एक, एकौना थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार डायवर्जन व्यवस्था दो, संपूर्ण यातायात व्यवस्था यातायात प्रभारी गुलाब सिंह देखेंगे।

---------------------------------------

पांच स्थानों पर होगी पार्किंग

पांच जगहों पर पार्किंग का भी इंतजाम किया जा रहा है। इसमें कार्यक्रम स्थल से दाहिने खाली पड़े मैदान में, महुआडीह से आने दवाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल कार्यक्रम स्थल के पास रोड के दाहिने तरफ, प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों के लिए भी पार्किंग का विशेष व्यवस्था होगी। सेफ हाउस राजकीय डिग्री कालेज पड़ियापार के प्राचार्य कक्ष में बनाया गया है। आपात कालीन चिकित्सा व्यवस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा दौला कदम में किया गया है।

--------------------------------

676.32 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजकीय महिला महाविद्यालय में 676 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत की 501 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 253.64 करोड़ की 341 परियोजनाओं का लोकार्पण व 422.67 करोड़ से अधिक की 160 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। डीएम दिव्या मित्तल, एसपी विक्रांत वीर समेत अन्य अधिकारी दिन भर कार्यक्रम स्थल पर ही जमे रहे।

----------------------------------------------

पुलिस कर्मियों का कराया गया पूर्वाभ्यास

मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था सख्त होगी। बिना जांच के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। जिन पुलिस कर्मियों की जिस प्वाइंट पर ड्यूटी लगी है। उनका सोमवार की शाम पूर्वाभ्यास कराया गया। साथ ही बैठक कर अधिकारियों ने उन्हें ड्यूटी को लेकर निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।