india defeat in definite congress leader facebook post bjp hits back इसलिए पाकिस्तान से युद्ध में भारत की हार निश्चित, कांग्रेस नेता के पोस्ट पर विवाद, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़india defeat in definite congress leader facebook post bjp hits back

इसलिए पाकिस्तान से युद्ध में भारत की हार निश्चित, कांग्रेस नेता के पोस्ट पर विवाद

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज के एक फेसबुक पोस्ट को लेकर नया विवाद पैदा हो गया है, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारत की हार निश्चित है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरTue, 29 April 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
इसलिए पाकिस्तान से युद्ध में भारत की हार निश्चित, कांग्रेस नेता के पोस्ट पर विवाद

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज के एक फेसबुक पोस्ट को लेकर नया विवाद पैदा हो गया है, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारत की हार निश्चित है। इसके अलावा बालाकोट एयर स्ट्राइक पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। सत्ताधारी भाजपा ने इसको लेकर जोरदार हमला किया तो मिंज ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था।

कथित तौर पर 26 अप्रैल को शेयर किया गया पोस्ट अब मिंज के फेसबुक अकाउंट पर नहीं दिख रहा है। मिंज को घेरते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने कहा, 'लगभग हर कांग्रेस कार्यकर्ता संभावित गद्दार है।'

पंकज झा ने मिंज के फेसबुक अकाउंट से स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें लिखा गया है, 'जो आज पाकिस्तान के विरुद्ध निर्णायक युद्ध की बात कर रहे हैं, वे जान लें कि इस बार पाकिस्तान के साथ-साथ भारत को चीन से भी लड़ना होगा और ऐसी स्थिति में भारत की हार सुनिश्चित है। पीओके के महत्वपूर्ण हिस्से में चीन ने अंधाधुंध निवेश किया है। पुराने सिक्ल रोड को खोल दिया गया है। यही हाल बलूचिस्तान का भी है। ग्वादर पोर्ट को चीन ने डिवेलप किया है और उसकी सेना सुरक्षा कर्मियों के नाम पर वहां तैनात है। बलूच विद्रोहियों की औकात नहीं है कि वे चीनी सैनिकों का मुकाबला कर सकें।'

पोस्ट में आगे लिखा गया है, 'यही दोनों जगह हैं जहां से पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ऑपरेट करते हैं। एटबाबाद भी इन्हीं जगहों में है, जहां से लश्कर ए तैयबा का नेटवर्क काम करता है। अब अगर भारत इन स्थानों पर सीधे हमला करे तो चीन स्वत: इस युद्ध में पाकिस्तान के साथ खड़ा हो जागा नतीजा सोच लिए। इसलिए पुलवामा पोर्ट 2 के बाद बालाकोट कौवा मार स्ट्राइक पार्ट-2 के लिए तैयार रहिए।'

पंकज झा ने मिंज पर निशाना साधते हुए लिखा, 'फिर कांग्रेस के एक नेता का भारत विरोधी, देशद्रोही बयान! आप तय मानिए, कांग्रेस का लगभग हर कार्यकर्ता एक पोटेंशियल देशद्रोही है। और अगर वे मतांतरित आदि हों, तब तो करेला पर नीम चढ़ा जानिए। अगर ऐसे लोग कभी देशहित की बात करते दिखें भी तो उनकी विवशता आप उनके चेहरे या हावभाव से समझ जाएंगे। विशेषकर युद्ध की सी स्थिति में तो ये चलते-फिरते बम से कम नहीं होते। कब आपको गच्चा दे दें, आप समझ नहीं सकते।'

उन्होंने आगे कहा, 'याद कीजिए, चीन से जब गतिरोध उत्पन्न हुआ था, तब कांग्रेसियों ने क्या किया था? सीधे तौर पर भारत के मुख्य विपक्ष ने देश के सरेंडर होने की आधिकारिक घोषणा कर दी थी। बकायदा हैशटैग आदि चला कर कांग्रेस ने भारत के सरेंडर होने की बात कही थी।'

विवाद के बीच मिंज ने कहा कि उनके अकाउंट को हैक कर लिया गया। उन्होंने कहा, 'मैं असुविधा के लिए माफी मांगता हूं। मैंने फेसबुक से संपर्क किया है और अपने अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा हूं। कृपया मेरे अकाउंट से आ रहे किसी संदिग्ध संदेश, लिंक या पोस्ट पर पर ध्यान ना दें। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।