पुलिस भर्ती: मेडिकल में पास कराने के नाम पर कर रहे जालसाजी
Deoria News - उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों के मेडिकल पास कराने के नाम पर जालसाजी की शिकायत पर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। एसपी विक्रांत वीर के निर्देश पर सीओ ने मामले की जांच शुरू की है...

देवरिया, निज संवाददाता: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2024 के लिए चयनित अभ्यर्थियों के चल रहे मेडिकल पास कराने के नाम पर जालसाजी करने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस विभाग सख्त हो गया है। एसपी के निर्देश पर सीओ ने मामले की जांच की। सीओ ने बयान जारी कर जालसाजों के चक्कर में न पड़ने का लोगों से आह्वान किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस अभ्यर्थी भर्ती 2024 के लिए हाल ही में अन्य प्रक्रियाएं पूरी हुई है। जिले के 978 अभ्यर्थियों का इस भर्ती में चयन हुआ है। जिसमें 138 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। 22 अप्रैल से पुलिस लाइन में मेडिकल परीक्षण चल रहा है। इस बीच एसपी विक्रांत वीर तक शिकायत पहुंची है कि मेडिकल परीक्षण पास कराने के नाम पर कुछ लोग जालसाजी कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद सीओ एसपी सिंह ने बयान जारी किया है। उनका कहना है कि सीसी कैमरे की निगरानी में पूरा मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सकती। इसलिए कोई भी व्यक्ति या अभ्यर्थी जालसाजों के चक्कर में न पड़े। अगर कोई इस तरह की बात कहता है तो तत्काल इसकी शिकायत करें। कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।