नारियल विकास बोर्ड के पास शीघ्र पूरा करें सड़क निर्माण
मधेपुरा में जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद दिनेश चंद्र यादव ने की। इस दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और लाभुकों को...

मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में आयोजित कर विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी। इस दौरान कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को लाभान्वित किया गया। बैठक की अध्यक्षता सांसद दिनेश चंद्र यादव ने की। बैठक में सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत, बिहारीगंज विधायक निरंजन मेहता, डीएम तरनजोत सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी आदि उपस्थित रहे।
बैठक में पूर्व के दिशा की बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। इसके बाद दिशा के बैठक की प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी। बैठक में अध्यक्ष सांसद दिनेश चंद्र यादव ने नारियल विकास बोर्ड के समीप सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। सांसद ने सभी नगर निकायों के मुख्य पार्षदों एवं कार्यपालक पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा।
बैठक में सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा वितरित किए जा रहे बैट्री चालित ट्राई साईिकल की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को बिहारीगंज विधानसभा अंतर्गत महादलित टोलों एवं अन्य टोलों जहां नल जल का कनेक्शन नहीं है, वहां नल जल का कनेक्शन लगवाने का निर्देश दिया। गम्हरिया के प्रमुख ने प्रखंड स्तरीय समन्वयक बैठक में सभी संबंधित प्रखंड के पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया। सदर प्रखंड प्रमुख ने षष्ट्म योजना अंतर्गत लंबित भुगतान पूर्ण कराने का अनुरोध किया। बिहारीगंज विधायक ने जिलान्तर्गत खाद दुकानों की जांच कराने का अनुरोध किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।