सीएस के निरीक्षण में अस्पताल में मिली कई कमियां
सीएस के निरीक्षण में अस्पताल में मिली कई कमियांसीएस के निरीक्षण में अस्पताल में मिली कई कमियांसीएस के निरीक्षण में अस्पताल में मिली कई कमियां

सीएस के निरीक्षण में अस्पताल में मिली कई कमियां सीएस के निरीक्षण में अस्पताल में मिली कई कमियां
अलौली। एक प्रतिनिधि
सीएस डॉ रमेंद्र कुमार ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। जिसमें अस्पताल के संचालन में कई प्रकार की कमियां मिली। सिविल सर्जन ने ओपीडी सेवा, इमाजेंसी कक्ष, प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रसव कक्ष में एएनएम के बदले ममता कार्यकत्र्ता द्वारा प्रसव कराए जाने का मामला प्रकाश में आया। वहीं ऑन ड्यूटी डॉक्टर व एएनएम से जब सीएस ने सवाल किया तो कुछ भी नहीं बता पाए। वहीं इमरजेंसी वार्ड के कक्ष में बीएचएम से उपलब्ध दवा की जानकारी मांगी गई लेकिन वे जबाव नहीं दे पाए। जबकि अस्पताल परिसर की साफ सफाई, चादरों की सफाई में बरती जा रही लापरवाही पर सीएस ने नाराजगी जताया। वहीं प्रसव कक्ष में दुर्गंध पर सीएस ने अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाते हुए साफ सफाई का बेहतर तरीके से मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया। अस्पताल भवन में बड़े हेलोजन लाइट को खोलकर छोटे लाइट लगाए जाने पर जबाव पुछने पर स्पष्ट जानकारी सीएस को नहीं दे पाए। इधर सिविल सर्जन डॉ रमेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में साफ सफाई समेत कई कमियां मिली। इसमें सुधार करने का निर्देश दिया। वहंी सीएस ने पीएचसी प्रभारी को छोटी सिमराहा एवं एलाश में कई जांच घर, एक्स-रे घर एवं नर्सिंग होम संचालित मिलने की बात कही। कहा कि प्रखंड क्षेत्र में नियम के विपरीत जांच घर, एक्स रे व नर्सिंग होम का संचालन नहीं हो। इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।
फोटो 4 :
कैप्शन: अलौली: सोमवार को सीएचसी मे जांच करते सीएस।
परबत्ता: खेत गई किशोरी लापता, दिया आवेदन
परबत्ता। एक प्रतिनिधि
थाना क्षेत्र के भरसो बहियार से एक किशोरी के लापाता होने की घटना को लेकर थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में बताया गाया है की गत 22 अप्रैल को वे भरसो बहियार में दोनों पति पत्नी गेहूं काट रहे थे। लगभग एक बजे उनकी पुत्री खाना लेकर भरसो बहियार गई। खाना देकर घर लौट गई। शाम को जब दोनों पत्नी व पति घर पहुंचे तो पता चला कि उसकी पुत्री घर नहीं आई है। खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
परबत्ता: विवाहिता को लेकर हुआ फरार
परबत्ता, एक प्रतिनिधि
थाना क्षेत्र के एक गांव से विवाहिता को एक युवक लेकर फरार हो गया। घटना 16 अप्रैल की है। घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया है। इधर विवाहिता के पिता ने सोमवार को बताया कि उसकी बेटी गत 15 अप्रैल को अपने ससुराल से नैहर आई थी। गत 16 अप्रैल को वह शौच करने गई। इसी बीच शादी की नीयत से ही भगा ले गए। इस घटना को लेकर कज्जलवन गांव के एंजेश कुमार सहित आधा दर्जन के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया गया है। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कर नामजदों की गिऱफ्तारी के लिए छापमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।