PCS Officer Assaulted and Harassed Over Dog Incident in Aligarh महिला पीसीएस अधिकारी से मारपीट व छेड़छाड़, थाने में भी धमकाया, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsPCS Officer Assaulted and Harassed Over Dog Incident in Aligarh

महिला पीसीएस अधिकारी से मारपीट व छेड़छाड़, थाने में भी धमकाया

Aligarh News - अलीगढ़ के बन्नादेवी क्षेत्र के प्रतिभा कॉलोनी में एक महिला पीसीएस अधिकारी के साथ कुत्ते को डंडा मारने पर विवाद हुआ। महिला ने विरोध किया, जिसके बाद उन पर हमला हुआ, छेड़छाड़ की गई और मोबाइल तोड़ दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 29 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
महिला पीसीएस अधिकारी से मारपीट व छेड़छाड़, थाने में भी धमकाया

महिला पीसीएस अधिकारी से मारपीट व छेड़छाड़, थाने में भी धमकाया - बन्नादेवी क्षेत्र के प्रतिभा कॉलोनी की घटना, कुत्ते को डंडा मारने का विरोध करने पर हुआ विवाद

- वीडिया बनाने पर मोबाइल फोन तोड़ा, थाने की घटना सीसीटीवी में कैद, नौ लोगों पर मुकदमा

अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के प्रतिभा कालोनी में तीन दिन पहले कुत्ते को डंडा मारने पर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक महिला पीसीएस अधिकारी के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि उनसे छेड़छाड़ भी की गई। उनके भाई व पति को भी पीटा। वीडियो बनाने पर मोबाइल फोन तोड़ दिया। पति के गले से चेन खींच ली। इससे पहले थाने में भी उन्हें धमकाया गया, जो सीसीटीवी में कैद है। पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रतिभा कालोनी निवासी पीसीएस अधिकारी वर्तमान में ऑडिट विभाग में तैनात हैं। उनकी ओर से कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि वह प्रतिदिन स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाती हैं। 24 अप्रैल की रात वह घर के पास ही खाना खिला रही थीं। तभी इलाका निवासी मेघराज तोमर आए और खाना खा रहे कुत्ते को डंडा मार दिया। विरोध पर अभद्रता व गालीगलौज कर दी। डंडा मारकर कमर तोड़ने व बेटे द्वारा रात के अंधेरे में सबक सिखाने की धमकी दी। इस मामले में एनजीओ जीवदया फाउंडेशन के माध्यम से थाने में तहरीर दी गई। रविवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। आरोप है कि थाने में दोपहर डेढ़ बजे उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। पूरा घटनाक्रम थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इसके बाद रात करीब नौ बजे वह अपने पति व भाई के साथ डॉग्स को खाना खिलाने गई थीं। तभी हमलावरों ने पिस्टल, डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। छेड़छाड़ की। पति व भाई पर हमला कर दिया। पति के सिर व भाई के कंधे पर चोट आई है, जबकि महिला के सिर व हाथ में गुम चोटें हैं। 25 ग्राम की चेन खींच ली। वारदात के बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मेघराज सिंह व उसके पांच बेटे और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वर्जन

कुत्ते को डंडा मारने को लेकर विवाद हुआ था। महिला पीसीएस अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।

राजीव द्विवेदी, सीओ द्वितीय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।