28 लाख से छठिया पोखरा का होगा सौंदर्यीकरण, कार्य शुरू
छठिया पोखरा पर छठ पूजा के दौरान 50 हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं। पिछले वर्षों में भीड़ को देखते हुए घाटों का चौड़ीकरण और चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है। इसमें 28 लाख रुपये खर्च होंगे। इससे व्रतियों को...

राहत मिलेगी 50 हजार की आबादी छठ पूजा करने को पहुंचती है छठिया पोखरा मन्नत मानने वाले दूर-दूर से पहुंचते हैं व्रती, अब नहीं होगी परेशानी फोटो संख्या- 13, कैप्सन- डुमरांव स्थित छठिया पोखरा पर चबूतरे का निर्माण करते मिस्त्री व मजदूर। डुमरांव, निज संवाददाता। नगर का छठिया पोखरा शहर सहित जिलेवासियों के आस्था का केन्द्र है। नगर सहित जिले के अन्य प्रदेशों और शहरों में रहने वाले लोग मनौती मान छठिया पोखरा पर छठ पूजा करने पहुंचते हैं। पूर्वजों का कहना है कि सच्चे मन से जो यहां पूजा करता है, उसकी मनौती पूरी होती है। छठ पूजा के दौरान लगभग 50 हजार की भीड़ यहां पहुंचती हैं। इतनी भीड़ के ठहरने और दउरा रखने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। बीते वर्षों में पोखरा के तीन तरफ घाटों की चौड़ीकरण कर तालाब में उतरने के लिए सीढ़ियां बनाई गई है। वर्तमान में नगर परिषद घाटों पर बैठने के लिए चबूतरा तीन तरफ से बनवा रहा है। जिसमें 28 लाख रुपये खर्च होगा। पूर्व की बैठक में वार्ड 28 की पार्षद सुभद्रा देवी ने इस मुद्दे को उठाया था। जिसके आलोक में प्राक्कलन तैयार कर कार्य शुरू कराया गया है। चेयरमैन सुनीता गुप्ता व पूर्व वार्ड पार्षद सोनू राय ने बताया कि तीन चरणों में होने वाले कार्य में पहला विक्रमदेव सिंह के घर से काव नदी पुल होते हुए अनुमंडल जाने वाले रोड तक चबूतरे का निर्माण होगा। दूसरी तरफ, विक्रमदेव सिंह के घर से दलित बस्ती होते हुए चिल्ड्रेन पार्क तक पीसीसी चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं, तीसरा निर्माण मनोज गुप्ता के घर से शिवमंदिर होते हुए लक्ष्मीनारायण पाठक के घर तक पीसीसी चबूतरा बनाया जा रहा है। निर्माण हो जाने से छठ व्रतियों को दउरा रखने और बैठने में कोई परेशानी नहीं होगी। छठिया पोखरा के चारों तरफ चबूतरा का निर्माण होने से नगरवासियों में खुशी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।