गलत साइड से आ रहीं बस ने ट्रक में मारी टक्कर
बक्सर में एनएच 922 पर चुरामनपुर और पड़री के बीच एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई। बस गलत दिशा से आ रही थी, जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने यात्रियों...

बक्सर। एनएच 922 पर सोमवार को चुरामनपुर और पड़री के बीच बस और ट्रक में आमने-सामने भिड़त हो गई। दरअसल, यात्रियों से भरी बस डुमरांव की ओर से बक्सर की तरफ गलत दिशा से चली आ रही थी। वहीं इसी लेन से डुमरांव की ओर जा रही ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। जिससे बस की केबिन में बैठा एक शख्स पूरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इधर, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 और औद्योगिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर बस में बैठे यात्रियों को सुरक्षित उतारा। बता दें कि बक्सर-पटना फोरलेन पर आए दिन गलत दिशा से वाहनों के आवागमन करने से इस तरह की दुर्घटनाएं सामने आ रहीं है। जो काफी चिंताजनक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।