Nation Protests Against Terror Attack in Pahalgam Candle March Organized पहलगाम हमले को लेकर फूटा उद्यमियों का गुस्सा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsNation Protests Against Terror Attack in Pahalgam Candle March Organized

पहलगाम हमले को लेकर फूटा उद्यमियों का गुस्सा

Hapur News - फोटो संख्या...36श्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध देश में थम नहीं रहा है। सोमवार को यूपीएसआईडीसी क्षेत्र के उद्यमियों का गुस्सा फूट पड़ा। मस

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 29 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले को लेकर फूटा उद्यमियों का गुस्सा

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध देश में थम नहीं रहा है। सोमवार को यूपीएसआईडीसी क्षेत्र के उद्यमियों का गुस्सा फूट पड़ा। मसूरी गुलावठी रोड इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया।

व्यापारी नेता बबलू चौधरी ने कहा कि देश के वीरों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए और सरकार को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।

वहीं संगठन के उपाध्यक्ष धीरज तोमर ने कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए सभी नागरिकों को एकजुट रहना होगा। जिससे हम अपने देश में सुरक्षित रह सके।

इस मौके पर एके गुप्ता, सुदीप चौधरी, अतुल बाटला, मोहित, नितिन गोयल, हसीन चौधरी, शहजाद चौधरी, अहमद अली, मनप्रीत सिंह, हाजी रहमान, घनश्याम अग्रवाल, कपिल गर्ग, संजीव गोयल, अजय, धनंजय, महेश शर्मा, अनुज जैन, सलाम चौधरी, शिवकुमार गुप्ता, तरुण अग्रवाल, विकास अग्रवाल, राहुल शर्मा, लायक चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।