महिला कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्राओं को किया गया सम्मानित
मोतिहारी के डॉ श्री कृष्ण सिंह महिला महावद्यिालय में पूर्ववर्ती छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। पूर्व छात्राओं को मेडल देकर उनके छात्र जीवन की याद...
मोतिहारी,नप्रि। शहर के डॉ श्री कृष्ण सिंह महिला महावद्यिालय में पूर्ववर्ती छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ पूर्ववर्ती छात्राओं तथा महावद्यिालय प्राचार्य प्रो डॉ पंकज कुमार ,डॉ आकृति रानी , डॉ. अर्पणा द्वारा किया गया। महावद्यिालय के पूर्ववर्ती छात्राओं का सम्मान स्वागत गान से किया गया । उन्हें मेडल देकर उनके उन दिनों की याद करने की कोशिश की गई जब वह यहां की छात्रा थी । पूर्ववर्ती छात्राओं ने अपने महावद्यिालय को देखकर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने अपने स्टूडेंट लाइफ को याद करते हुए बताया कि जब वह पढ़ती थी तो वह किस रूम में उनकी वर्ग चलते थे कौन-कौन से शक्षिक उन दिनों थे। अपने उन दिनों को याद करके सब ने कहा कि गृहस्थी के जंजाल से जब हम निकल कर इस महावद्यिालय में आए तो हम फिर से छोटी बच्ची हो गए और उन दिनों को याद करके खुश होने लगे। मंच संचालन डॉ अपर्णा व डॉ विपिन दुबे ने किया। मौके पर महावद्यिालय शक्षिकिाओं में डॉ किरण कुमारी , डॉ कल्पना सिंह . डॉ नीतू , डॉ मोहम्मद इरशाद आलम ,डा कुमारी रोशनी वश्विकर्मा , डॉ प्रीति राज, डॉ सोनी कुमारी , डॉ नीतू कुमारी ,डॉ अल्फिया ,डॉ मनोरमा कुमारी तथा शक्षिकेत्तर कर्मचारियों में लवली सिंह , भास्कर गुप्त , ज्ञान प्रकाश , प्रकाश कुमार पांडेय ,अभय कुमार मश्रिा , विकास कुमार इत्यादि मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।