Varanasi Division Achieves 3 94 Lakh Units of Solar Energy from Rooftop Panels by April 2025 थावे और गोपालगंज स्टेशनों पर लगाए गए सोलर पैनल, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsVaranasi Division Achieves 3 94 Lakh Units of Solar Energy from Rooftop Panels by April 2025

थावे और गोपालगंज स्टेशनों पर लगाए गए सोलर पैनल

वाराणसी मंडल में अब तक 2253 किलोवाट क्षमता के लगाए गए रूफ टॉप सोलर पैनल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि विभिन्न स्टेशनों और अन्य प्रतिष्ठानों पर भी सौर ऊर्जा के उपयोग को लगातार बढ़ावा दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 29 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
थावे और गोपालगंज स्टेशनों पर लगाए गए सोलर पैनल

वाराणसी मंडल में अब तक 2253 किलोवाट क्षमता के लगाए गए रूफ टॉप सोलर पैनल अप्रैल 2025 तक सोलर पैनलों से कुल 3.94 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का हुआ उत्पादन थावे। एक संवाददाता थावे। संवाददाता। थावे जंक्शन और गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रूफ टॉप सोलर पैनल सफलतापूर्वक स्थापित किए गए। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि विभिन्न स्टेशनों और अन्य प्रतिष्ठानों पर भी सौर ऊर्जा के उपयोग को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में अब तक कुल 2253 किलोवाट पीक क्षमता के रूफ टॉप सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। अप्रैल 2025 तक इन सौर पैनलों से कुल 3.94 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.59 प्रतिशत अधिक है। इस उपलब्धि से रेलवे को लगभग ₹21,30,561 की बचत हुई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल माह तक मंडल में अतिरिक्त 519 किलोवाट क्षमता के नए सोलर पावर प्लांट भी स्थापित किए गए हैं। इनमें प्रमुख रूप से बनारस स्टेशन पर 141 किलोवाट, मऊ स्टेशन पर 71 किलोवाट, वाराणसी सिटी कोचिंग डिपो में 60 किलोवाट, बलिया स्टेशन पर 146 किलोवाट, मशरक स्टेशन पर 40 किलोवाट, गोपालगंज स्टेशन पर 35 किलोवाट और थावे स्टेशन पर 26 किलोवाट क्षमता के सौर पैनल लगाए गए हैं। जनसंपर्क अधिकारी ने यह भी बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के मानकों के अनुरूप वाराणसी मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी वर्ष 2025-26 में रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया तेजी से जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।