ABVP Demands Reduction in Enrollment Fee and Addressing Campus Issues at Gopeshwar College समस्याओं को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsABVP Demands Reduction in Enrollment Fee and Addressing Campus Issues at Gopeshwar College

समस्याओं को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

अभाविप की हथुआ इकाई ने गोपेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा जिसमें सीबीसीएस स्नातक सत्र 2025-29 के नामांकन के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए से घटाकर 300 रुपए करने की मांग की गई। इसके अलावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 29 April 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
समस्याओं को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

हथुआ,एक संवाददाता । अभाविप की हथुआ इकाई ने गोपेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य को सीबीसीएस स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए आवेदन में शुल्कवृद्धि को कम करने के लिए ज्ञापन सौंपा। अभाविप का कहना है कि गतवर्ष नामांकन के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए था परंतु इस बार 500 रुपए कर दिया गया है। साथ ही महाविद्यालय परिसर की समस्याओं के संबंध में एक मांगपत्र सौंपा गया। जिसमें महिला सुरक्षा,नियमित वर्ग व पुस्तकालय संचालन, प्रयोगशालाओं की स्थिति,साफ-सुथरा परिसर, द्वारपाल,छात्र-छात्राओं के लिए अलग शौचालयों की व्यवस्था, शीतल पेयजल की व्यवस्था आदि है। प्राचार्य डॉ.अवध किशोर पांडेय ने आश्वासन दिया गया कि उक्त समस्याओं का जल्द ही निराकरण किया जाएगा। मौके पर नगर मंत्री प्रतीक मिश्रा,शशि गिरी,अमित कुमार,यश कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।