Tractor Attack in Pathra Kala Village Family Assaulted After Attempt to Run Over कुनबे को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, विरोध पर पीटा , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTractor Attack in Pathra Kala Village Family Assaulted After Attempt to Run Over

कुनबे को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, विरोध पर पीटा

Kausambi News - करारी थाना क्षेत्र के पथरा कला गांव में एक ट्रैक्टर द्वारा परिवार को कुचलने की कोशिश की गई। विरोध करने पर आरोपियों ने दंपती और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को घर में घुसकर पीटा। पुलिस ने चार आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 29 April 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
कुनबे को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, विरोध पर पीटा

करारी थाना क्षेत्र के पथरा कला गांव में ट्रैक्टर चढ़ाकर कुनबे को कुचलने की कोशिश की गई। विरोध पर आरोपियों ने दंपती समेत तीन लोगों को घर में घुसकर पीटा। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। पथरा कला गांव निवासी अनीता देवी ने बताया कि 26 अप्रैल की शाम वह अपने पति विजय कुमार, सास सुकुंती देवी व बच्चों के साथ घर के बाहर बने छप्पर के नीचे बैठी थी। तभी गांव का अमन पड़ोसी अच्छे उर्फ गुलाम का ट्रैक्टर लेकर आया और छप्पर के नीचे बैठे परिवार को कुचलने का प्रयास किया। सभी लोगों ने भागकर किसी तरह जान बचाई। ट्रैक्टर की टक्कर से छप्पर क्षतिग्रस्त हो गया। इसका विरोध करने पर विपक्षी ने अपने परिवारीजनों संग मिलकर पीड़िता के साथ उसके पति व सास को भी घर में घुसकर बेरहमी से पीटा। मामले में पीड़िता की तहरीर पर जांच के बाद सोमवार को पुलिस ने छह नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि आरोपी अच्छे उर्फ गुलाम, सलीम उर्फ बुद्धी, नसीम उर्फ मुन्नू और भैया पुत्र वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।