Madhuban Schools Conduct Revision Exams for Grades 2 to 8 मधुबन के वद्यिालयों में शुरू हुई कक्षा दो आठ तक की रीविजनल परीक्षा, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMadhuban Schools Conduct Revision Exams for Grades 2 to 8

मधुबन के वद्यिालयों में शुरू हुई कक्षा दो आठ तक की रीविजनल परीक्षा

मधुबन के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कक्षा 2 से 8 तक के छात्रों की पुनरावृति परीक्षा आयोजित की गई। पहले दिन गणित और पर्यावरण अध्ययन/विज्ञान की परीक्षा हुई। परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 29 April 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
मधुबन के वद्यिालयों में शुरू हुई कक्षा दो आठ तक की रीविजनल परीक्षा

मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन के सभी प्राथमिक व मध्य वद्यिालयों में सोमवार को कक्षा 2 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की पुनरावृति(रीविजिनल) कार्य की परीक्षा हुई। प्रथम दिन प्रथम पाली में कक्षा 2 से 8 तक के लिए गणित व दूसरी पाली में कक्षा 4 से 8 तक के लिए पर्यावरण अध्ययन/वज्ञिान विषय की परीक्षा हुई। मध्य वद्यिालय बालक मधुबन के एचएम आश नारायण ठाकुर ने बताया कि रीविजन जांच परीक्षा में पिछली कक्षा के सिलेबस का प्रश्न पूछाा जा रहा है। ई-शक्षिा कोष पर उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व डाउनलोड किया जा रहा है। जिसे ब्लैक बोर्ड पर अंकित कर दिया जा रहा है। बच्चे यूनिफॉर्म में परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में हो रही है। उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन वद्यिालय अपने स्तर से करेगा। मौके पर रंजीत कुमार गुप्ता,संजीव कुमार,रंजन राज गुप्ता,दया ्रांकर,आशा कुमारी,रंजू कुमारी,रीता कुमारी कुमारी नंदिनी,कृष्ण कुमार चौधरी आदि शक्षिक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।