नगर पंचायत होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए दर का निर्धारण कर सूची जारी
सोमवार को चौसा नगर पंचायत की बैठक में मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में कई निर्णय लिए गए। बैठक में छह नए वाटर कूलर लगाने, होल्डिंग टैक्स लगाने और नगर में 70 मिनी हाई मास्टलाइट लगाने का निर्णय...

पेज चार पर सेकेंड लीड ------------ कई निर्णय पार्षदों की मांग पर छह वाटर कूलर फिर लगाने का निर्णय विभागीय निर्देश पर होल्डिंग टैक्स लगाने का निर्णय लिया फोटो संख्या- 10, कैप्सन- सोमवार को चौसा नगर पंचयात में आयोजित बोर्ड की बैठक में भाग लेती मुख्य पार्षद किरण देवी, ईओ शुभम कुमार व अन्य। चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर सोमवार को सामान्य बोर्ड और सशक्त स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता और कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए पिछली बैठक की सम्पुष्टि पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में नगर पंचायत में स्थित घरों और व्यावसायिक भवनों पर सरकार और विभागीय निर्देश पर होल्डिंग टैक्स लगाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए घरों और दुकानों के लिए होल्डिंग टैक्स की दर का निर्धारण कर उसकी सूची जारी की गई। इसके अलावा बैठक में नगर में 70 मिनी हाई मास्टलाइट लगाने, 80 तिरंगा लाईट लगाने, वार्ड संख्या 13 में बोरिंग लगाने, नगर पंचायत कार्यालय का जीर्णोद्धार कर सौन्दर्यीकरण करने, वाटर कूलर के फायदे को देखते हुए वार्ड पार्षदों की मांग पर छह वाटर कूलर फिर लगाने का निर्णय लिया गया। किरण देवी ने बताया कि इससे पूर्व दस वाटर कूलर विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं। इसका फायदा स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दराज से आने वाले राहगीरों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय के मैदान की जरूर चहारदीवारी की मरम्मत के लिए खेल विभाग को पत्र लिखा गया है। खेल मैदान में ओपन जिम का निर्माण करने का भी बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं विभिन्न वार्डों में जरुरत के अनुसार चापाकल लगाये जाएंगे। नगर पंचायत की गलियों और मुहल्लों की पहचान के लिए सौ से ज्यादा साइनेज लगाए जाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। बैठक में उप मुख्य पार्षद सरिता देवी, विभिन्न वार्डों के सभी वार्ड पार्षद और प्रभारी प्रधान सहायक सत्यप्रकाश थे। तीसरी बैठक में भी नहीं हो सकी सैरात की बंदोबस्ती चौसा। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर सोमवार को बैठक आयोजित की गई। मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता और कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार के संचालन में आयोजित इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत विभिन्न सैरातों की बंदोबस्ती के लिए कार्रवाई शुरू की गई। परंतु बैठक में इच्छुक दावेदारों की उपस्थिति में कमी होने के कारण बंदोबस्ती की कार्रवाई नहीं हो सकी। कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने बताया कि इसी माह नोटिस जारी कर सैरात की बंदोबस्ती के लिए पूर्व में 21 और 24 अप्रैल को भी बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में भी एक मात्र इच्छुक व्यक्ति के बंदोबस्ती प्रक्रिया में शामिल होने के कारण कोरम के अभाव में यह स्थगित कर दी गई। सोमवार को आयोजित बैठक में उम्मीदवार की संख्या कम होने के कारण यह प्रकिया पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि अब इस बारे में नगर विकास एवं आवास विभाग को इसकी जानकारी देकर मंतव्य मांगा जाएगा। विभागीय निर्देश प्राप्त होने के बाद सैरातों की बंदोबस्ती के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।