पहलगाम आतंकी हमला पर आईईएसएम ने निकाला कैंडल मार्च
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या के विरोध में बक्सर में कैंडल मार्च निकाला गया। मेजर डॉ. पीके पाण्डेय और हरेंद्र तिवारी ने इस हमले की निंदा की और प्रधानमंत्री से पाकिस्तान...

गुस्सा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया सभी आतंकी कैंप पर अटैक और पाकिस्तान से जंग की मांग बक्सर, निसं। बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या के विरोध में शहीद स्मारक पर हेल्थ केयर शाहाबाद जोन के अध्यक्ष मेजर डॉ. पीके पाण्डेय और जिलाध्यक्ष हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आक्रोश प्रकट करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। सैनिकों एवं मुंडेश्वरी अस्पताल के कर्मचारियों ने मार्च में भाग लिया। सैनिकों ने गुस्से का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री से आर-पार की लड़ाई एवं पाकिस्तान के सभी आतंकी कैंप पर अटैक और पाकिस्तान से जंग की मांग की। पीके पाण्डेय ने बताया कि जिस तरह आतंकियों द्वारा कायराना हमला किया गया है। वह बर्दाश्त से बाहर है। जिलाध्यक्ष हरेंद्र तिवारी ने कहा कि इस बार आतंक को ऐसा सबक सिखाया जाए कि पाकिस्तान भविष्य में भारत पर आंख दिखाने की हिम्मत नहीं करें। विद्या सागर चौबे ने कहा देशके 140 करोड़ हिंदुस्तानी गम में डूबे हैं। देश की हर राजनीतिक पार्टी मोदी के समर्थन में खड़ी है। कैंडल मार्च के बाद आतंकी हमले में शहीद सैनिकों एवं मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। कैंडल मार्च में बीएन पांडेय, श्रीनिवास सिंह, संजय पाठक, आरबी सिंह, हरेंद्र मिश्रा, बलिराम मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, रामनाथ सिंह, श्रीकिशन लाल, अलख नारायण श्रीवास्तव, आरसी पाल, तारा बाबू, काशीनाथ उपाध्याय, सुदामा प्रसाद, हरिहर सिंह, जनार्दन सिंह, सत्यनंद पाण्डेय, सुरेश सिंह, एलबी राय, रविकांत राय व सियाराम सिंह यादव थे। पहलगाम हमले के खिलाफ पीएम की कार्रवाई को बताया सही डुमरांव। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर आतंकियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी कर 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस जघन्य हत्या को लेकर देशभर भर में आतंकियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है। वहीं, आतंकियों को शरण देने वाले पाकिस्तान पर भी लोगों का गुस्सा फुट रहा है। घटना को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों में खुशी है। उक्त बातें राज परिवार के युवराज मानविजय सिंह ने एक प्रेसवार्ता में कही। कहा कि गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित मंत्रीमंडल के अन्य सदस्यों ने इस दुखद घड़ी में सराहनीय कार्य किया है। पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल मार्च, शहीदों को श्रद्धांजलि नवानगर। पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में युवा कमेटी की ओर से सोमवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया। कमेटी के सदस्यों ने सबसे पहले ठाकुरबाड़ी प्रांगण में हमले में मृतकों के प्रति संवेदना जताते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान युवाओं में आतंकियों व पाकिस्तान के प्रति काफी आक्रोश दिखा। कैंडल मार्च में मुकेश सिंह, पाले खान, पप्पू मौर्या, मो. सलीम, उमेश पांडेय, जितेंद्र प्रसाद, विकास गुप्ता, प्रिंस कुमार, रविन्द्र कुमार, अनीश अजहर, बिरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, पंकज सिंह, रविन्द्र यादव, नारद पाल व रूपेश सिंह थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।