Fire Disaster in Patkhouli Village Three Goats and 100 Quintals of Wheat Burnt कटेया में पांच घरों में लगी आग से लाखों की संपत्ति राख, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsFire Disaster in Patkhouli Village Three Goats and 100 Quintals of Wheat Burnt

कटेया में पांच घरों में लगी आग से लाखों की संपत्ति राख

स्थानीय थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में रविवार की शाम तेज आंधी के बीच आग लग गई। इस अग्निकांड में तीन बकरियां और 100 क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गए। लगभग 1.30 लाख रुपए नगदी सहित लाखों की संपत्ति नष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 29 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
कटेया में पांच घरों में लगी आग से लाखों की संपत्ति राख

स्थानीय थाने के पटखौली गांव में रविवार की देर शाम में लगी आग अगलगी में तीन बकरियां एवं 100 क्विंटल गेहूं जलकर हुई राख खबर में फोटो है। कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में रविवार की देर शाम तेज आंधी के बीच लगी आग ने पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में लगभग 1.30 लाख रुपए नगदी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। तेज हवा एवं आग की लपटों ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीण देखते रह गए । इस अग्नि कांड में कमरुल मियां एवं अलीराज मियां का घर पूरी तरह जल कर राख हो गया। वहीं इब्राहिम मियां, अमीर मियां एवं दिल महम्मद मियां के घर के अगल बगल पड़े अनाज और अन्य सामान जल कर खाक हो गए। इस घटना में कमरुल मियां के घर बेटे को विदेश भेजने के लिए रखा गया 70 हजार नगद रुपए , 60 क्विंटल अनाज,तीन बकरी,कूलर,पंखा,फ्रीज सहित आदि सामान जलकर राख हुए। इसके साथ ही कई आवश्यक दस्तावेज जल कर राख हो गए। अलीराज मियां के घर भी 60 हजार रुपए नगदी सहित 20 क्विंटल अनाज जल कर राख हो गई । इब्राहिम मियां का 20 क्विंटल गेहूं जल गया। अमीर मियां जो सेटरिंग का काम करते है, उनका सारा सामान जल गया है। ग्रामीणों एवं दमकल की गाड़ी के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ---------- देर से पहुंची दमकल की गाड़ी आग लगने के बाद ग्रामीणों के द्वारा अग्निशमन दस्ते को फोन किया गय। परन्तु तेज हवा के कारण कई जगह सड़क पर पेड़ गिरने से पुलिस एवं दमकल की गाड़ी को पहुंचने में काफी देरी हो गई । पुलिस एवं दमकल की गाड़ी पहुंचने में देरी होने से ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच झड़प की बातें भी सामने आ रही हैं। अग्निपीड़ितों को तत्काल सहायता के लिए स्थानीय सुरेंद्र राय,तेजनारायण राय,एजाज अहमद,शिशु राय सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक सामान उपलब्ध कराए। इस संबंध में स्थानीय सीओ सुजाता राज ने बताया कि जांच एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए कर्मचारी को भेजा जा रहा है। सरकार द्वारा जो भी प्रावधान होगा उसे तत्काल उप्लब्ध कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।