Anupriya Patel s Birthday Celebrated with Charity and Health Initiatives अपना दल एस ने मनाया केंद्रीय मंत्री का जन्मदिन, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsAnupriya Patel s Birthday Celebrated with Charity and Health Initiatives

अपना दल एस ने मनाया केंद्रीय मंत्री का जन्मदिन

Orai News - उरई में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया। मेडिकल कॉलेज में मरीजों को फल और मिष्ठान वितरित किए गए। युवा मंच के नेताओं ने रोगियों के जल्दी स्वस्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 29 April 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
अपना दल एस ने मनाया केंद्रीय मंत्री का जन्मदिन

उरई। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री व अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन पार्टी के लोगों ने सोमवार को शहर में कई जगह मनाया। इस दौरान केक काटने के साथ ही मेडिकल कालेज में मरीजों को फल व मिष्ठान बांटे गए। अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश महासचिव ओंकार सिंह ठाकुर व युवा मंच जिलाध्यक्ष अनिल कुदारी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज में जन्मदिन मरीजों संग मनाया। इस दौरान वार्डों में जाकर फलों के साथ रोगियों, तीमारदारों को मिष्ठान वितरण कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की गई। उन्होंने कहा कि अपना दल एस ने प्रदेश व देश में पिछड़ों के हक व अधिकार की मुहिम छेड़ रखी है। यहां पर नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, पुनीत गौतम, हुकुम सिंह, अमित, अरुण सोनी, लाल सिंह कुशवाहा, संजीव पारासर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।