Villagers Submit Memorandum to SDM Against Relocation of Gaushala in Aheta गोशाला हटाने पर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsVillagers Submit Memorandum to SDM Against Relocation of Gaushala in Aheta

गोशाला हटाने पर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Orai News - माधौगढ़ के अहेता गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम मनोज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें गोशाला को हटाने की योजना का विरोध किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गोशाला 15 साल से संचालित है और इसमें 65 गोवंश...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 29 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
गोशाला हटाने पर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

माधौगढ़। अहेता के आधा दर्जन ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि गांव स्थित गोशाला को प्रधान व सचिव मिल कर हटाना चाह रहे है। एसडीएम ने बीडीओ को जांच सौंप दी है। सोमवार दोपहर अहेता के ग्रामीणों ने एसडीएम मनोज कुमार सिंह को ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में 15 सालो से गोशाला संचालित की जा रही है। जिसमें 90 गोबंश रजिस्टर में दर्ज है,मौके पर 65 गोवंश हैं। प्रधान हरी कृष्ण दिवाकर व सचिव गोबंशों को दूसरी गोशाला में भेज रहे है। छह माह पहले हम सभी ने डीएम से शिकायत की थी जिसमें रोक लगा दी गई थी। फिर से गोशाला हटाने का षडयंत्र रचा जा रहा है। एसडीएम ने जांच बीडीओ गणेश कुमार वर्मा को सौंप दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।