Patient s Gold Ring Stolen by Hospital Staff During Pulse Meter Procedure मरीज को पल्स मीटर लगाते समय अंगूठी निकालने का आरोप , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsPatient s Gold Ring Stolen by Hospital Staff During Pulse Meter Procedure

मरीज को पल्स मीटर लगाते समय अंगूठी निकालने का आरोप

Etah News - एटा में एक अस्पताल स्टाफ ने मरीज के पिता से पल्स मीटर लगाने के दौरान सोने की अंगूठी निकाल ली। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश से अस्पताल स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 29 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
मरीज को पल्स मीटर लगाते समय अंगूठी निकालने का आरोप

एटा। पल्स मीटर लगाने के नाम पर अंगूठी निकाल ली। जानकारी होने के बाद पीडित ने शिकायत की। मामले में कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश से अस्पताल स्टाफ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के गांव असरौली निवासी विजेन्द्र सिंह चौहान ने कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 14 दिसंबर 2023 को पिता बहोरन सिंह को अचानक हार्ट अटैक आने पर जिला अस्पताल ओपीडी में भर्ती कराया। आरोप है कि स्टाफ ने पिता के पल्स मीटर लगाने के लिए एक अंगुली से सोने की अंगूठी निकाल ली। अंगूठी को न तो पीड़ित और न ही घरवालों को दी। मामले में कार्रवाई को लेकर 20 दिसंबर को सीएमओ को बताया गया। जांच की मांग की।

शिकायत के बाद भी कोई भी जानकारी नहीं दी गई और न कोई कार्रवाई की गई। वीडियो रिकार्डिंग देखने के लिए कहा गया, टालमटोल करते रहे। इसी दौरान भाई जितेन्द्र कुमार भी बीमार पड़ गये जिनके स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए दिल्ली गए। मामले में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने स्टाफ दयानन्द, यशपाल, रविन्द्र, रविकुमार मौर्य, धर्मवीर, सौरभ, नरेन्द्र एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रभाकर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।