delhi traffic police massive drive against improper parking near igi airport दिल्ली एयरपोर्ट पर अवैध पार्किंग के खिलाफ बड़ा अभियान, 780 से ज्यादा चालान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi traffic police massive drive against improper parking near igi airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर अवैध पार्किंग के खिलाफ बड़ा अभियान, 780 से ज्यादा चालान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के पास अवैध पार्किंग के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। अभियान के तहत 784 चालान जारी किए गए हैं।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली एयरपोर्ट पर अवैध पार्किंग के खिलाफ बड़ा अभियान, 780 से ज्यादा चालान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के पास अवैध पार्किंग के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभियान के तहत नियम तोड़ने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 784 चालान जारी किए गए।

बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट के सबसे व्यस्ततम सेक्सन में से एक टर्मिनल-1 पर रोजाना भारी भीड़ होती है। हजारों लोग टर्मिनल-1 पर उड़ानों के लिए आवाजाही करते हैं। ट्रैफिक की अधिक मात्रा के कारण अक्सर भारी जाम लग जाता है। खास तौर पर निजी टैक्सियों, कैब, ऑटोरिक्शा और निजी वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण यह जाम देखा जाता है।

ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी राजीव रावल ने निरीक्षण के दौरान पाया कि गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों के कारण भारी जाम लग गया है। अवैध पार्किंग के कारण न केवल कैरिजवे पर जगह कम पड़ रही थी वरन पैदल आवाजाही करने वालों को परेशानी हो रही थी। यही नहीं इससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा भी हो रहा था।

डीसीपी रावल ने स्थिति को देखते हुए अन्य अधिकारियों को तुरंत भीड़भाड़ को हटाने और टर्मिनल पर सुचारू यातायात बहाल करने का निर्देश दिया। इसके बाद अवैध तरीके से पार्क किए गए वाहनों के खिलाफ एक व्यापक विशेष अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से अवैध पार्किंग के लिए 784 चालान जारी किए गए। इसके बाद कैरिजवे पर यातायात सुचारू हो पाया।