नवादा में 17 साल के लड़के को सरेआम गोलियों से भूना, मर्डर केस में जेल जा चुका था
नवादा में सोमवार को एक किशोर की सरेआम घेरकर गोलियों से भून दिया गया। 3-4 गोलियां लगने से उसकी मौत हो गई। किशोर पूर्व में हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है।

बिहार के नवादा में सोमवार को एक एक 17 साल के लड़के की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। रामनगर मोहल्ला में सरेशाम हुई इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी मच गई। मृतक की पहचान गोपाल नगर मोहल्ला निवासी रामपदारथ यादव के 17 साल के बेटे काजू कुमार के रुप में की गई है। उसके शरीर में 3-4 गोलियां दागी गईं। पुरानी रंजिश में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। काजू मर्डर केस में जेल भी जा चुका है। इस हत्याकांड के विरोध में आक्रोशित लोगों ने राम नगर के पास सड़क को जाम कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि काजू जब राम नगर मोहल्ला से गुजर रहा था, तभी अपराधियों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। किशोर अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने लगा। हत्यारे ने उसे खदेड़ते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। भागते हुए वह गोपाल नगर स्थित अपने रिश्तेदार के घर के पास पहुंचा और लहूलुहान अवस्था में जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गया।
गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए। मौके पर भीड़ जुट गई। काजू कुमार को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राम नगर के पास नवादा-बिहार पथ को जाम कर दिया।
मर्डर केस में जेल जा चुका था काजू
बताया जाता है कि काजू हत्या से जुड़े एक मामले में जेल जा चुका था। हाल में ही वह जेल से बाहर निकला था। पिछले साल 3 अगस्त को नवादा के संकटमोचन के समीप बुधौल जंगल बेल्दरिया निवासी नवल कुमार यादव के पुत्र राहुल कुमार व भतीजा श्रवण कुमार को ताबड़तोड़ चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया था। फिर उसी रात विम्स पावापुरी में इलाज के दौरान राहुल कुमार की मौत हो गई थी। इस बाबत राहुल के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी घटना में काजू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।