डीएम के निर्देश के बाद भी शिकायत का नहीं हुआ निस्तारण
Deoria News - देवरिया के सदर तहसील दिवस में डीएम के निर्देश के बावजूद शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया। शिकायतकर्ता सुनील राय ने एक साल पहले भूमि विवाद की शिकायत की थी, लेकिन मामला अभी तक अनसुलझा है। प्रार्थना...

देवरिया, निज संवाददाता। सदर तहसील दिवस में डीएम के निर्देश के बाद भी शिकायत का निस्तारण नहीं किया गया। शिकायती पत्र न तहसील रजिस्टर में दर्ज है और न खोजने पर ही मिल रहा है। इससे तहसील दिवस में शिकायत करने वाला व्यक्ति काफी निराश है। शिकायतकर्ता ने मामले का निस्तारण नहीं करने व पत्र को गायब करने की शिकायत डीएम से करने का निर्णय लिया है। सदर तहसील के विशुनपुर चिरकिहवा निवासी सुनील राय ने 19 अप्रैल को तहसील दिवस में डीएम को शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा कि एक साल पहले पुलिस और राजस्व टीम ने विवादित भूमि की पैमाइश कर नक्सा बनाकर दोनों पक्षों का हस्ताक्षर कराया, लेकिन एक पक्ष बाद में उसे मानने से इंकार कर दिया और जमीन कब्जा करने के दौरान मारपीट करने पर उतारू हो गया। इसकी कई बार थाने पर शिकायत की गयी, लेकिन एक साल से अधिक समय बाद भी मामले का निस्तारण नहीं किया गया। उन्होंने 5 अप्रैल को भी तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था। सुनील के अनुसार तहसील दिवस में डीएम दिव्या मित्तल के हाथ में प्रार्थना पत्र दिया था, उन्होंने राजस्व विभाग को मौखिक व प्रार्थना पत्र पर लिखित निस्तारण करने का निर्देश दिया था। लेकिन कई दिन बाद कोई नहीं आया तो वह तहसील पहुंच प्रार्थना पत्र की जानकारी लेने पहुंचे। उनका प्रार्थना पत्र किसी रजिस्टर में दर्ज नहीं था। डीएम के निर्देश के बाद भी भूमि विवाद मामले का निस्तारण नहीं करने तथा प्रार्थना पत्र गायब करने से वह काफी निराश हैं, उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से करने का निर्णय लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।