Revamp of Civil Lines and Zero Road Bus Stations in Prayagraj Under PPP Scheme तैयारी: सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डे होंगे शिफ्ट, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRevamp of Civil Lines and Zero Road Bus Stations in Prayagraj Under PPP Scheme

तैयारी: सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डे होंगे शिफ्ट

Prayagraj News - प्रयागराज में यात्रियों की सुविधा के लिए सिविल लाइंस और जीरो रोड बस स्टेशनों के पुनर्निर्माण की तैयारी तेज हो गई है। ओमैक्स लिमिटेड और डीजीएस टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 28 April 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
तैयारी: सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डे होंगे शिफ्ट

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। यात्रियों की सुविधा के लिए पीपीपी योजना के अंतर्गत सिविल लाइंस एवं जीरो रोड बस स्टेशनों के पुनर्निर्माण कार्य को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ओमैक्स लिमिटेड की ओर से सिविल लाइंस बस स्टेशन और मेसर्स डीजीएस टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जीरो रोड बस स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाना है। फर्मों ने शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के लिए वर्तमान बस अड्डों को खाली कराए जाने का अनुरोध किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए शहर में ही महाकुम्भ की तर्ज पर अस्थाई बस अड्डों को बनाने की तैयारी है। इसके लिए रोडवेज के आरएम ने जिलाधिकारी के साथ बैठक कर अपनी रिपोर्ट सौंपी है।

महाकुम्भ के दौरान दोनों बस अड्डों को शहर से बाहर शिफ्ट किया गया था। इसके कारण श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय निवासियों को परिवहन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसलिए इस बार रोडवेज के अधिकारी शहर में ही दोनों अस्थाई बस अड्डों को बनाना चाहते हैं ताकि यात्रियों को बस पकड़ने के लिए ज्यादा भटकना न पड़े। रोडवेज के अधिकारियों ने लखनऊ, अयोध्या, चित्रकूट, रीवा, मिर्जापुर, गोरखपुर एवं वाराणसी मार्ग की बसों का संचालन केपी इंटर कॉलेज के बगल, विद्यावाहिनी स्कूल के पास मैदान से करने के लिए डीएम को रिपेार्ट भेजी है।

उत्तरी क्षेत्रीय मुद्रण प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआरआईपीटी कॉलेज) के सामने तेलियरगंज से लखनऊ और अयोध्या मार्ग की बसों का संचालन किया जाएगा। कौशाम्बी एवं कानपुर मार्ग के लिए भी स्थान तय किए गए हैं। वर्तमान में प्रयागराज जंक्शन के मुख्य द्वार पर स्थित लीडर रोड बस स्टेशन से कौशाम्बी मार्ग की बसों का संचालन हो रहा है। अब यहीं से कानपुर मार्ग की बसों का संचालन भी कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त नेहरू पार्क से भी कानपुर मार्ग की बसों का संचालन प्रस्तावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।