अपहृत युवती बरामद
खोदावंदपुर में पुलिस ने एक युवती को बरामद किया है, जिसे उसके परिजनों ने अपहृत बताया था। युवती ने बताया कि वह अपने चचेरे जीजा के साथ स्वेच्छा से घर से भागी थी और उन्होंने एक मंदिर में शादी कर ली है। अब...

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत युवती को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया है। इस युवती को खोदावंदपुर पुलिस अपने संरक्षण में लेकर सोमवार को न्यायालय ले गई है। युवती ने पुलिस को बताया है कि वह प्रेम प्रसंग में स्वेच्छा से अपने चचेरे जीजा के साथ घर से निकलकर कहीं बाहर चली गई थी, जहां वह एक मंदिर में अपने चचेरे जीजा के साथ शादी कर ली है। अब वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गायब हुई युवती के मामले में उसके परिजनों द्वारा युवती का अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज करवाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।