Power Corporation Demands Supplemental Response Amid Allegations of False Affidavit in Privatization Case अब सलाहकार कंपनी से मांगा एक और अनुपूरक जवाब, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPower Corporation Demands Supplemental Response Amid Allegations of False Affidavit in Privatization Case

अब सलाहकार कंपनी से मांगा एक और अनुपूरक जवाब

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के लिए रखी गई

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
अब सलाहकार कंपनी से मांगा एक और अनुपूरक जवाब

लखनऊ, विशेष संवाददाता पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के लिए रखी गई सलाहाकार कंपनी से पावर कॉरपोरेशन ने झूठा हलफनामा दाखिल करने के मामले में एक और अनुपूरक जवाब मांगा है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने कंपनी द्वारा झूठे हलफनामे की बात स्वीकार करने के बाद बार-बार सवाल पूछने पर आपत्ति जताई है और इसे मामला लटकाने का तरीका बताया है।

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (वित्त) निधि कुमार नारंग ने बताया कि कंपनी ग्रांट थॉर्नटन से एक और अनुपूरक जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों ने मौखिक तौर पर निदेशक (वित्त) को साफ कर दिया है कि कार्रवाई के लिए फाइल उनके पास न भेजी जाए। यही वजह है कि अनुपूरक जवाब मांगकर मामले को लटकाया जा रहा है। उपभोक्ता परिषद ने आरोप लगाया है कि एक निजी औद्योगिक घराना, जो निजीकरण की बिड में हिस्सा लेना चाहता है, वह सलाहकार कंपनी पर कार्रवाई न होने का दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा कि यह भी बेहद निराशाजनक है कि नियामक आयोग को भी इस पूरे मामले की जानकारी है और वह भी इस मसले पर चुप्पी साधे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।