Gadhra Village Gaurav Samman Ceremony Celebrates Cultural Awareness and Honors Local Talent उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 गणमान्य किए गए सम्मानित, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsGadhra Village Gaurav Samman Ceremony Celebrates Cultural Awareness and Honors Local Talent

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 गणमान्य किए गए सम्मानित

गढ़हरा ग्राम गौरव सम्मान समारोह , गढ़हरा ग्राम गौरव सम्मान समारोह का उद्घाटन करते अतिथिगण। गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। गढ़हरा दर्पण परिवार की ओर से रविवार की शाम पारंपरिक सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 28 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 गणमान्य किए गए सम्मानित

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। गढ़हरा दर्पण परिवार की ओर से रविवार की शाम पारंपरिक सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता के तहत गढ़हरा ग्राम गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। अभेदानन्द आश्रम बारो परिसर में इस कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथि के रूप में बीहट नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबिता देवी,उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, एपीएसएम कॉलेज बरौनी के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, जिला कला संस्कृति अधिकारी श्याम कुमार, बरौनी आईओसी के वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) रविभूषण कुमार, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा के प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी, प्रखंड पंचायती राज अधिकारी बेलदौर प्रमोद कुमार, रंगकर्मी चंद्रप्रकाश झा आदि शामिल हुए। समिति सदस्य संजय कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्र, प्रेम कुमार, जीवानंद मिश्र,रामानंद सागर आदि ने अतिथियों को अंगवस्त्र, माला व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज के लोगों को सम्मान देकर नई पीढ़ी को बेहतर करने की प्रेरणा देने का यह सशक्त माध्यम है। प्रथम सत्र में स्थानीय बाल कलाकरों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अध्यक्ष मंडल में मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा, सुरेंद्र कुमार व विजय कुमार राय थे। मंच का संचालन रंजीत कुमार सिंह ने किया। स्वागत भाषण कुमार विनीताभ ने किया। ग्राम गौरव सम्मान कार्यक्रम में साहित्य के क्षेत्र में कला कौशल, शिक्षा के क्षेत्र में राजकुमार प्रसाद, गीत कला में सानिया सिंह व रश्मि राज, सामाजिक क्षेत्र में लाल बहादुर महतो, सामाजिक सौहार्द्र व जागरूकता में मो. दानिश महबूब, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. हेमंत कुमार, खेलकूद क्षेत्र में आशीष कुमार, नारी जागरूकता क्षेत्र में आसमा बेगम, नाट्य कला क्षेत्र में फुलेना राय, प्रकृति प्रेमी के रूप में स्मिता कुमारी को अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया गया। मौके पर वार्ड पार्षद मो इफ्तेखार अंसारी, वार्ड पार्षद अशोक ठाकुर,प्रमोद सिंह, एचएम विजय कुमार सिंह,एचएम शिव शंकर प्रसाद,ब्रजेश कुमार,शिवजी आर्य, संतोष आर्य,गोविंद आर्य, सुभाष रंजन सिंह, जीवानंद मिश्र,रामानंद सागर,सुजीत कुमार,डॉ अमित कुमार राय,डॉ शिवजी कुमार,रेल नेता सुबोध पोद्दार,दिलीप कुमार प्रसाद,विमल कुमार,कृष्णकांत,संजीव कुमार,सुधीर कुमार वर्मा,चन्द्र कुमार,पंकज कुमार राकेश,मनीष कुमार,चन्द्र मोहन राउत,पूनम तिवारी,अर्चना सिंह आदि थे। समारोह के प्रथम सत्र में स्थानीय विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अर्चना कुमारी ने गांव हमारा है भाषण, स्वरचित कविता अनुज्ञा कुमारी, जागो देशवासियों भाषण अर्चना कुमारी, नृत्य में गायत्री कुमारी, दिव्यांका कुमारी, मन्नू कुमारी, स्मिता कुमारी, जिया कुमारी, रिया कुमारी, शाम्भवी कुमारी, निकिता कुमारी, दीपिका कुमारी, स्वास्थ्य आधारित नाटक मयंक सानवी सिंह व टीम ने बेहतर प्रस्तुत किया। बताया गया कि वर्ष 2007 में स्वतंत्र तासेनानी केशव मिश्र व बैद्यनाथ चौधरी के नेतृत्व में प्रथम ग्राम गौरव सम्मान समारोह का आयोजन हुआ था। इसके बाद दूसरी बार 12 मार्च 2023 में आयोजन हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।