Royal Enfield Launches New Hunter 350cc Motorcycle in Begusarai रॉयल एनफील्ड लॉन्च की न्यू हंटर , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRoyal Enfield Launches New Hunter 350cc Motorcycle in Begusarai

रॉयल एनफील्ड लॉन्च की न्यू हंटर

फोटो: नं.19,हर हर महादेव चौक स्थित स्थानीय प्रतिष्ठान माया मनु मोटर्स में न्यू हंटर 350सीसी को लांच किया शोरूम के अधिकारी।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 28 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
रॉयल एनफील्ड लॉन्च की न्यू हंटर

बेगूसराय। हर हर महादेव चौक स्थित स्थानीय प्रतिष्ठान माया मनु मोटर्स में रविवार को रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई हंटर 350सीसी को लांच किया है। इसमें कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर अमृतेश कुमार अमन की देखरेख में गाड़ी की लॉन्चिंग की गई है। शोरूम के प्रबंधक विक्रांत सिंह ने गाड़ी का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गाड़ी पहले से ज्यादा आरामदायक है। इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाया गया है। क्लच को पहले से ज्यादा आरामदायक बनाया गया है। ट्रिपल नेविगेशन दिया गया है। गाड़ी में चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था की गई है। ग्राहकों को आराम देगा एवं गाड़ी में तीन व कलर रियो व्हाइट, लंदन रेड, टोक्यो ब्लैक को बढ़ाया गया है। गाड़ी के सीट को और आरामदायक बनाया गया है जो युवाओं को काफी पसंद आएगा एवं ग्राहक इसके कलर को देखकर उत्साहित होंगे। मौके पर शोरूम के मैनेजर सुधांशु कुमार ने बताया कि हम गाड़ी न्यूनतम डाउन पेमेंट पर एक घंटे में उपलब्ध करवाएंगे। साथ ही, पुरानी गाड़ी को एक्सचेंज भी करेंगे। हमने प्रत्येक गाड़ी प्रत्येक कलर में उपलब्ध करके रखा है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।