Deputy CM Samrat Chaudhary Criticizes Lalu Family as Habitual Criminals तेजस्वी अब बन रहे पासी समाज के रहनुमा : सम्राट, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsDeputy CM Samrat Chaudhary Criticizes Lalu Family as Habitual Criminals

तेजस्वी अब बन रहे पासी समाज के रहनुमा : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू परिवार आदतन अपराधी है। उन्होंने कहा कि राजद ने कानून बनाने के समय विरोध क्यों नहीं किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पासी समाज के उत्थान के लिए बेहतर व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 April 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी अब बन रहे पासी समाज के रहनुमा : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू परिवार आदतन अपराधी है। सोमवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू परिवार ने पहले कानून बनाया। पासी समाज को जेल भेजा और आज वे उस समाज के रहनुमा बनने का स्वांग रच रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब कानून बन रहा था तो राजद ने उसका विरोध क्यों नहीं किया। हम नशाबंदी के पूर्ण समर्थन में हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पासी समाज के उत्थान के लिए बेहतर व्यवस्था की है। नीरा को उद्योग के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है। ग्रामीण विकास के माध्यम से इस क्षेत्र में काम हो रहे हैं। राजद नेताओं की ओर से पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी किए जाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद का यही चरित्र है। वे देश के साथ धोखा करते हैं। गरीबों का पैसा लूटने वालों से और क्या अपेक्षा की जा सकती है। वे संविधान की रक्षा नहीं कर सकते। तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं और देश को गाली दे रहे हैं। वहीं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अगर पासी समाज का सबसे अधिक शोषण और दोहन हुआ है तो वह राजद राज में। पासी समाज की माताएं-बहनें सुरक्षित नहीं थीं। नकाब पहकनर राजनीति करते हैं। चेहरा कुछ और दिखाते हैं और काम कुछ अलग करते हैं। जनता के सामने उनकी सच्चाई उजागर की जाएगी। कैंडल मार्च का दिखावा करने वाले दुश्मन देश के पक्ष में नारेबाजी करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।