नौकरी के लिए कैंपस से तैयार होंगे छात्र
Agra News - डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने एक दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया। इसमें लिंकडइन के प्रतिनिधियों ने छात्रों को इंटरनशिप और नौकरी के लिए बेहतर प्रोफाइल बनाने की जानकारी...

डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप का शुभारंभ सोमवार को हुआ। इसमें लिंकडइन के प्रतिनिधियों ने छात्रों को इंटरर्नशिप और नौकरी के लिए बेहतर प्रोफाइल तैयार करने का ज्ञान दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो. अनिल गुप्ता, कोऑर्डिनेटर प्रो. बृजेश रावत, प्रो. रणवीर सिंह, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. मीनाक्षी चौधरी, डॉ. रत्ना पांडे, डॉ. अमित साहू, डॉ. मनोज यादव, डॉ. मनीष दीक्षित ने किया। इसके बाद लिंकडइन की ओर से प्रतिनिधि निखिल यादव ने छात्रों को विद्यार्थियों को लिंकडइन के माध्यम से इंटर्नशिप एवं नौकरी पाने का तरीका बताया। विद्यार्थियों को ईमेल क्रेडिट एवं प्रोफाइल और रिज्यूम के बीच का अंतर समझाया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी सही नौकरी एवं प्रोफाइल का चयन करने में सक्षम नहीं होते हैं। वह लिंकडइन का उपयोग करके इंडस्ट्री के उच्चतम स्तर पर बैठे व्यक्तियों से कनेक्ट कर सकते हैं। कुलपति प्रो. आशु रानी ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्लेसमेंट का आश्वासन दिया। साथ ही छात्रों को सजग रूप से लिंकडइन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर करियर में शिखर तक पहुंचाने की सलाह दी। संचालन इंजीनियर प्रेरणा मेहता ने किया। इंजी. सोनल पांडे, इंजी. सुमित पाठक, डॉ. श्यामली गुप्ता, इंजी. प्रशांत कुमार, इंजी. साधना सिंह, इंजी. नीतू, इंजी. अनुपमा पारस मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।