अंडर-15 में आदित्य, दिव्यांश, उदय, नैतिक अगले दौर में पहुंचे
Agra News - 13वीं कर्नल्स कप जिलास्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 100 से अधिक रोमांचक मुकाबले खेले गए। अंडर-15 और अंडर-17 वर्ग में कई प्रतिभाशाली बॉक्सरों ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता का यह दूसरा दिन सुबह से देर...

13वीं कर्नल्स कप जिलास्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सोमवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए। चार दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन बॉक्सरों ने अपने मुक्कों से विरोधी को चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों आयुवर्ग में प्रतियोगिता के दूसरे दिन 100 से अधिक मुकाबले खेले गए। सुबह से देर शाम तक चले मुकाबले चले। अंडर-15 में आदित्य सिंह, दिव्यांश दुबे, उदय राजपूत, नैतिक कुमार, रुद्र प्रताप, आर्यन राठौर, रोनित सिंह, अजय राजपूत, शिवम पचौरी, देवेन्द्र तोमर, हर्ष, युवराज सिंह, मोहित कुमार, विशाल तोमर, कार्तिक राना, नमन सिंह, राज श्रोतिय, शादाब खान, प्रियांशु उपाध्याय, हिमांशु, आदित्य धाकरे, यश झा, कृष्ण मुरारी, युवराज यादव, मुदित ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। अंडर-17 में लवकुश, मानवेन्द्र राजपूत, ध्रुव जादौन, प्रिंस कुमार, यशराज, विशाल शर्मा, आशीष चाहर, विष्णु शर्मा, दिव्यांश आर्य, अभय प्रताप सिंह, आतिफ खान, अरशद खान, हर्ष यादव, अंश शास्त्री, सौरभ तोमर, गौरव राजपूत, देवांश यादव, विष्णु सिंह, अंकित लोधी, भूपेन्द्र, लवकुश, नितिन रघुवंशी, कृष्णा भांबरी, ध्रूव जादौन, यशराज, आदित्य सिंह, देवेन्द्र, पंकज तोमर, नमन शर्मा, शिवम, अक्ष राजपूत ने जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बनाई। इस दौरान कर्नल अपूर्व त्यागी, दीपिका त्यागी, प्रधानाचार्या रूबीना खानम, सुरेन्द्र सिंह चाहर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।